digit zero1 awards

वनप्लस X स्मार्टफ़ोन को मिला एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो का अपडेट

वनप्लस X स्मार्टफ़ोन को मिला एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो का अपडेट
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन 2.3GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट से लैस है.

वनप्लस X स्मार्टफ़ोन को आज से एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिल रहा है. अभी कुछ समय पहले कंपनी ने दावा किया था कि जल्द ही वनप्लस X के लिए ये अपडेट जारी किया जाएगा. अब कंपनी ने इस नए अपडेट को जारी तो कर दिया है, हालाँकि ये एक OTA अपडेट है तो इस अपडेट को सभी डिवाइसेस तक पहुँचने में थोड़ा टाइम जरूर लगेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

अगर इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले AMOLED है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 3GB रैम से भी लैस है. इसमें एक हाइब्रिड ड्यूल सिम मौजूद है. वनप्लस एक्स स्मार्टफोन ऑक्सीजनओएस 2.1 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है. यह स्मार्टफ़ोन 2.3GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर ADAF के साथ और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. बता दें कि इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE सपोर्ट भी दिया गया है. वनप्लस X स्मार्टफ़ोन ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह स्मार्टफ़ोन 2525mAh की बैटरी से लैस है. कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें 4G LTE बैंड, वाई-फाई 802.11 B/G/N, एफएम रेडियो और माइक्रो-USB फ़ीचर मौजूद हैं.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo