वनप्लस ने एक ट्वीट करके इस बात का संकेत दिया कि उसका अगला स्मार्टफ़ोन वनप्लस 2 1 जून को लॉन्च हो सकता है. इस ट्वीट के अनुसार कंपनी “टेक जगत को हिलाकर कर रखने वाली है”, और यही सही समय है बदलाव का.
वनप्लस 2 स्मार्टफ़ोन कुछ रिपोर्ट्स के माध्यम से ओप्पो फाइंड 7 पर आधारित है. और इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच 2K क्वाडएचडी डिस्प्ले है. इसके साथ साथ यह स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ ही इसमें 3GB या 4GB रैम भी हो सकती है. इसके साथ ही यह फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाला है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में जो हम आशा कर रहे हैं. वाई-फाई के साथ ब्लूटूथ, यूएसबी, GPS और NFC सपोर्ट है. इसके साथ ही यह 3300mAh क्षमता वाली बैटरी से लैस है. इसके साथ ही यह डिवाइस ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. और वनप्लस वन का नया ROM एंड्राइड लोलीपॉप पर आधारित है. कुछ रिपोर्ट्स के माध्यम से वनप्लस 2 के साम वनप्लस वन से थोड़े ज्यादा हो सकते हैं. वनप्लस वन का 16GB वैरिएंट Rs.18,999 का है जबकि इसका 64GB वैरिएंट Rs. 21,999 में उपलब्ध है.
https://twitter.com/oneplus/status/603229111352451072
अपने दाम के कारण वनप्लस वन ने वैश्विक सनसनी सी ला दी थी, इसके दाम पिछले साल लॉन्च हुए सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोंस से लगभग 50 फीसदी कम थे जबकि सभी फीचर्स लगभग समान थे. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच 1080×1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन डिस्प्ले है. इसके साथ ही यह एंड्राइड 4.4 पर चलता है, इसके साथ साथ इसमें क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर भी है. इस स्मार्टफ़ोन में 3GB रैम के साथ 16/64 GB इंटरनल स्टोरेज है. अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में वाई-फाई के साठव ब्लूटूथ, यूएसबी और NFC भी है. इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल कैमरा ड्यूल LED फ़्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी इस स्मार्टफ़ोन में है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 3100mAh क्षमता वाली बैटरी भी मिल रही है.
सोर्स: ट्विटर