OnePlus ने अब आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा कर दी है कि उसके नए फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 6 में एक ग्लास बैक पैनल होने वाला है। इस खबर की पुष्टि अब हो चुकी है, हालाँकि इसके पहले भी सामने आ चुका है कि इस डिवाइस में एक ग्लास बैक के साथ वायरलेस चार्जिंग फीचर होने वाला है, उस खबर पर भी अब मुहर लग गई है।
कंपनी के CEO और फाउंडर Pete Lau ने फोरम एक पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी है, वहीँ इसके डिजाईन और ग्लास बैक पैनल के बारे में चर्चा हुई थी। इसका मतलब है कि अब आधिकारिक तौर पर यह सामने आ चुका है कि इस डिवाइस में नैनोटेक कोटिंग वाली फाइव लेयर ग्लास बैक होने वाली है। हालाँकि कंपनी के CEO ने फोन में वायरलेस चार्जिंग आदि को लेकर अभी कोई इशारा नहीं किया है।
इसके कुछ फीचर्स से जरुर पर्दा उठा है और ऐसा माना जा रहा है कि OnePlus 6 स्मार्टफोन एक 19:9 रेश्यो वाली नौच डिस्प्ले से लैस होगा, साथ ही इसमें एक शक्तिशाली और क्वालकॉम का सबसे लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर यानी स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट भी शामिल किया जा सकता है।
फोन में 8GB की रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज होने की भी खबर आ रही है। इसके अलावा फोन में मौजूद नौच डिस्प्ले का भरपूर आनंद लेने के लिए Oxygen OS में भी कुछ बदलाव किये गए हैं, इसके अलावा इस डिवाइस को वाटर रेसिस्टेंट फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
अगर ऐसा होता है कि डिवाइस को इस तरह की बैक के साथ उतारा जाता है तो ऐसा कहा जा सकता है कि यह एक प्रीमियम लुक वाला दमदार डिजाईन के साथ लॉन्च किया जाने वाला नया डिवाइस बन जाएगा। इसके लुक पर ज्यादा काम इसलिए भी किया जा रहा है, क्योंकि बाजार में मौजूद अन्य स्मार्टफोंस से इसे अलग डिजाईन दिया जाने वाला है, जिसके कारण इसकी अपनी एक अलग ही पहचान कायम हो सकेगी।