वनप्लस ने जारी किए वनप्लस 3 के कैमरा सैंपल

Updated on 09-Jun-2016
HIGHLIGHTS

कंपनी ने कुल चार कैमरा सैंपल जारी किए हैं. कंपनी ने इन तस्वीरों को ट्विटर भी शेयर किया है.

हम सब जानते ही हैं कि 14 जून को वनप्लस अपने नए फ़ोन वनप्लस 3 को लॉन्च करने वाली है. पिछले काफी समय से ही फ़ोन के बारे में कई तरह की जानकारी भी सामने आ चुकी है, इसमें से कुछ जानकारी लीक्स के जरिये मिली है और कुछ कंपनी के जरिये. जैसे-जैसे इस फ़ोन की लॉन्च डेट पास आती जा रही है, वैसे-वैसे कंपनी भी इस फ़ोन के बारे में नई जानकारी जारी करती जा रही है.

https://twitter.com/oneplus/status/740544526209540096

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

अब कंपनी ने वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के कैमरे से ली गई तस्वीरों को जारी किया है. कंपनी ने कुल चार कैमरा सैंपल जारी किए हैं. कंपनी ने इन तस्वीरों को ट्विटर भी शेयर किया है. 

वैसे बता दें कि, इससे पहले भी हाल ही में वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन को GFXBench पर लिस्ट किया गया था. लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 6GB की रैम और स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद होगा. इसके साथ ही इस फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद होगी, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल होगा. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिय गया है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह 64GB की स्टोरेज के साथ पेश होगा और यह एंड्राइड 6.0 (Oxygen OS) के साथ आएगा.

इसे भी देखें: सैमसंग जल्द पेश कर सकता है एक एंड्राइड फ्लिप फ़ोन

इसे भी देखें: दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप HP Spectre जून 21 को होगा भारत में लॉन्च

Connect On :