एक लीक्ड रेंडर से पता चला था कि OnePlus का पहला फोल्डेबल OnePlus Open स्मार्टफोन ग्लोबल बाजार के लिए Oppo Find N3 का रीब्रांडेड है। कंपनी ने इसकी पुष्टि करते हुए यह भी खुलासा किया कि वनप्लस को-फाउंडर और ओप्पो चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Mr Pete Lau ने tandem में दोनों कंपनियों की टीमों को फोल्डिंग फोन पर काम करने का निर्देश दिया और उनका लक्ष्य इसे दोनों ब्रांड्स के तहत अलग-अलग बाजारों में लॉन्च करना था।
यह भी पढ़ें: New Samsung Phone Launched: आ गया Samsung का Super से भी Ooper Phone, देख लो कीमत | Tech News
OnePlus ने The Verge को एक ईमेल के जरिए बताया कि यह और Oppo अलग-अलग बाजारों में एक ही फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च कर रहे हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि Oppo Find N3 चीनी बाजार के लिए एक्सक्लूसिव रहेगा, जबकि OnePlus Open को इंटरनेशनल बाजारों में पेश किया जा सकता है।
OnePlus Open स्मार्टफोन 19 अक्टूबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है। यह फोल्डेबल फोन भारत में भी आने की उम्मीद है क्योंकि हाल ही में इसे भारतीय एक्ट्रेस Anushka Sharma के हाथों में देखा गया था।
यह भी पढ़ें: WhatsApp Latest Feature: मैसेजिंग ऐप से जल्द जुड़ेगा ये खास फीचर, देखें कैसे करता है काम | Tech News
दोनों फोल्डेबल फोन्स की मेन स्क्रीन 7.82-इंच AMOLED पैनल होने की उम्मीद है, जबकि कवर स्क्रीन 6.31-इंच की हो सकती है। ये बड़े डिवाइसेज़ 24GB तक रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज ऑफर कर सकते हैं और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं। इनके अंदर 4520mAh बैटरी शामिल हो सकती है जो 100W चार्जिंग सुविधा के साथ आएगी। साथ ही इनमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
फोन्स के बैक पर 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड स्नैपर और 64MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो मॉड्यूल मिल सकता है। इसके अलावा सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए 32MP कैमरा दिया जा सकता है।
Digit Hindi को WhatsApp Channels पर फॉलो करें और अपने फोन पर पाएँ टेक्नॉलॉजी जगत से जुड़ा हर अपडेट और लेटेस्ट खबरें! फॉलो करने के लिए क्लिक करें!