OnePlus Open बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। अपकमिंग OnePlus Open कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। पिछले कुछ समय से इस फोल्डेबल फोन की डिजाइन डिटेल्स और स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर चक्कर लगा रहे हैं। अब एक नया लीक सामने आया है जिससे इस स्मार्टफोन की भारतीय कीमत का संकेत मिला है।
टिप्सटर Yogesh Brar (@heyitsyogesh) ने सुझाव दिया है कि OnePlus Open की कीमत 1,20,000 रुपए के अंदर रखी जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो इस फोल्डेबल की कीमत शायद Samsung Galaxy Z Fold 5 से कम होगी। सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन भारत में 1,64,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि OnePlus Open भारत में कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा।
https://twitter.com/heyitsyogesh/status/1688437811484172288?ref_src=twsrc%5Etfw
OnePlus Open 29 अगस्त को न्यू यॉर्क में ग्लोबली लॉन्च होने वाला था, लेकिन अब कंपनी ने इसके लॉन्च में देरी कर दी है। हालांकि, टिप्सटर Max Jambor ने X (Twitter) पर खुलासा किया है कि पहले वनप्लस BOE पैनल्स का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा था लेकिन किसी परेशानी के कारण अब कंपनी ने इसके बजाए सैमसंग पर स्विच करने का फैसला लिया है और इसी कारण लॉन्च में देरी हुई है। वनप्लस ने अभी OnePlus Open की आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है।
OnePlus इस स्मार्टफोन में परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8+ जेन 2 चिपसेट शामिल कर सकता है। साथ ही आपको इसमें 2K 120Hz AMOLED (LTPO) डिस्प्ले, 4800mAh की बैटरी के साथ 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी ऑफर कर सकती है।
इसमें पीछे की तरफ संभावित तौर पर Hasselblad ट्यून्ड तीन कैमरा सेंसर्स शामिल होंगे। इस रियर कैमरा सिस्टम में 50-मेगापिक्सल IMX 890 प्राइमरी कैमरा, एक अल्ट्रावाइड कैमरा और एक पेरिस्कोप लेंस मिलने की उम्मीद है। इसकी कवर डिस्प्ले में एक पंच-होल कटआउट के अंदर 32-मेगापिक्सल सेल्फी स्नैपर दिया जा सकता है। इसके अलावा मेन डिस्प्ले पर भी एक सेल्फी कैमरा देखा जा सकता है। रेंडर्स के जरिए इसका ब्लैक कलर ऑप्शन सामने आया है, हालांकि, कंपनी इसका एक और ऑप्शन पेश कर सकती है।
यह भी पढे: Oppo A58 4G भारत में 15 हजार रुपए से भी कम में लॉन्च! कैमरा से लेकर बैटरी तक सबकुछ दमदार
वनप्लस ने पिछले महीने Samsung Galaxy Z Fold 5 के लॉन्च के बाद से ही अपने OnePlus ओपन को टीज़ करना भी शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने एक ट्वीट में कहा, "We OPEN when others FOLD".