वनप्लस के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Oneplus Open की पहली सेल आज से भारत में शुरू हो गई है। यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम के प्रीमियम प्रोसेसर और हैवी स्टोरेज के साथ आता है। आइए देखते हैं पहली सेल में कंपनी इस फोन पर क्या ऑफर्स दे रही है।
यह भी पढ़ें: 64MP OIS कैमरा और 66W फास्ट चार्जिंग के साथ Vivo लाया एक और तगड़ा स्मार्टफोन, देखें कीमत और खूबियाँ
वनप्लस ओपन के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपए रखी गई है और यह दो कलर ऑप्शंस Emerald Dusk और Voyager Black में उपलब्ध है। इस डिवाइस को ICICI बैंक कार्ड्स और वनकार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदने वाले ग्राहकों को 5000 रुपए का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी कुछ स्मार्टफोन्स के एक्सचेंज पर 6000 रुपए तक का ट्रेड-इन बोनस भी पेश कर रही है।
वनप्लस ओपन में 7.82-इंच Flexi-fluid AMOLED स्क्रीन मिलती है जो 1-120Hz तक डायनेमिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन 6.31-इंच सुपर फ्लूइड AMOLED कवर डिस्प्ले के साथ आता है और यह स्क्रीन 10-120Hz तक डायनेमिक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
वनप्लस का यह लेटेस्ट फोल्डेबल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है और यह 4805mAh की ड्यूल-सेल बैटरी पर चलता है जिसे वनप्लस के 67W सुपरवूक चार्जर के जरिए फास्ट चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: IMC 2023 की Special Announcement, जल्द ही भारत में बने Smartphone इस्तेमाल करेगा दुनिया का हर इंसान: PM Modi
कैमरा की बात करें तो इस फोन में 48MP का मेन कैमरा दिया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS), HDR और EIS को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह फोल्डेबल 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर और एक 64MP टेलीफ़ोटो लेंस भी ऑफर करता है।