16GB RAM वाला OnePlus Open Apex Edition भारत में इस दिन होगा लॉन्च, कुछ ऐसा होगा नया लुक
OnePlus Open Apex Edition भारत में और ग्लोबली लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इस लॉन्च के साथ कंपनी इस स्मार्टफोन के लिए एक नया कलर वेरिएंट पेश करेगी।
यह नया एडीशन रैम और स्टोरेज के मामले में भी अपग्रेड लेकर आ सकता है।
वनप्लस ने घोषणा कर दी है कि OnePlus Open Apex Edition भारत में और ग्लोबली 7 अगस्त को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस लॉन्च के साथ कंपनी इस स्मार्टफोन के लिए एक नया कलर वेरिएंट पेश करेगी। हालांकि, शायद यह बदलाव केवल दिखावट में नहीं होगा, क्योंकि आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई लिस्टिंग के अनुसार यह नया एडीशन रैम और स्टोरेज के मामले में भी अपग्रेड लेकर आ सकता है। याद दिला दें कि OnePlus Open को भारत में अक्टूबर 2023 में एक सिंगल 16GB रैम + 512GB स्टोरेज कन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया था।
A supreme form to rule them all. The #OnePlusOpen Apex Edition. Launching August 7.
— OnePlus India (@OnePlus_IN) August 1, 2024
Know more: https://t.co/DOc1ODUZ4d pic.twitter.com/gnilUEAQ3X
OnePlus Open Apex Edition
वनप्लस द्वारा X (ट्विटर) पर साझा किए गए टीज़र के अनुसार OnePlus Open Apex Edition एक नए कलर ऑप्शन में आएगा जिसे Crimson Shadow कहा जा रहा है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यह वीगन लेदर स्टाइल में क्रिमसन का एक शेड हो सकता है। कंपनी का कहना है कि कलर वेरिएंट इसके सिग्नेचर “Never Settle” रेड से प्रेरित है। यह नया ऑप्शन वनप्लस ओपन के मौजूदा कलर ऑप्शंस को जॉइन करेगा जिनमें Emerald Dusk और Voyager Black शामिल हैं।
यह संभावित तौर पर पिछले साल लॉन्च हुए फोल्डेबल स्मार्टफोन उत्तराधिकारी नहीं होगा बल्कि एक ज्यादा एन्हांस्ड एडीशन होगा। यह ध्यान देने वाली बात है कि OnePlus Open 2 कथित तौर पर 2025 की दूसरी तिमाही में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।
हालांकि, वनप्लस ने Apex Edition के किसी भी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन संभावना है कि यह स्टैंडर्ड वनप्लस ओपन के ज्यादातर इंटरनल्स को बरकरार रखेगा। हालांकि, इसमें कुछ अपग्रेड्स भी हो सकते हैं। ब्रांड की वेबसाइट पर Apex Edition के अतिरिक्त कन्फ़िगरेशन वेरिएंट के लिए दी गई लिस्टिंग यह सुझाव देती है कि यह पहले से ज्यादा रैम और इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ आ सकता है।
OnePlus Open Specifications
OnePlus Open एक 7.82-इंच 2K फ्लेक्स-फ्लूइड LTPO 3.0 AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट और 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। बाहर की तरफ इसमें एक 6.31-इंच की 2K LTPO 3.0 सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस इनर स्क्रीन के समान है।
यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप से लैस है जिसे 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज का साथ दिया गया है। यह फोल्डेबल OxygenOS 13.2 पर चलता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। यह हैंडसेट ड्यूल-सेल 4800mAh बैटरी से लैस है जो 67W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ऑप्टिक्स के लिए यह एक Hasselblad-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें OIS के साथ एक 48MP Sony LYT-T808 प्राइमरी कैमरा, 64MP 3x टेलीफ़ोटो कैमरा और एक 48MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस से लैस है। सेल्फ़ी के लिए फोन में प्राइमरी डिस्प्ले पर एक 20MP का फ्रन्ट कैमरा और कवर डिस्प्ले पर एक 32MP का सेल्फ़ी शूटर मिलता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile