वनप्लस जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन वनप्लस वन मिनी लॉन्च कर सकती है. यह स्मार्टफ़ोन फिंगरप्रिंट स्कैनर और डुअल कैमरा से लैस होगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन वनप्लस वन मिनी लॉन्च कर सकती है. ख़बरों की माने तो कंपनी इस नए स्मार्टफोन पर भी कार्य कर रही है जिसे दिसंबर में प्रदर्शित किया जा सकता है.
आपको याद दिलादें कि, वनप्लस ने अभी पिछले महीने ही वनप्लस 2 स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में लॉन्च किया था और उस समय कंपनी के को-फाउंडर कार्ल पाई ने संकेत दिया था कि कंपनी नए स्मार्टफोन पर भी कार्य कर रही है जिसे दिसंबर में प्रदर्शित किया जा सकता है.
आपको बता दें कि, वेबसाइट fonearena पर वनप्लस वन मिनी से संबंधित तस्वीरें डाली गई हैं. इन तस्वीरों में इस स्मार्टफ़ोन का लुक साफ-साफ देखा जा सकता है. तस्वीरों में यह स्मार्टफ़ोन काफी स्लिम दिखाई दे रहा है. वनप्लस वन मिनी के बैक पैनल के फोटो में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ डुअल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश दिया गया है. जो कि पिछले किसी वनप्लस डिवाइस में नहीं था. इसके साथ ही बता दें कि मोबाइल डैड पर भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में चर्चा की गई है.
तस्वीरों में फोन के मुख्य पैनल पर स्पीकर और नीचे की ओर माइक्रो-USB पोर्ट दिए गए हैं. उम्मीद है कि फोन में होम बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के नीचे दिया गया है. ऐसी उम्मीद है कि, वनप्लस वन मिनी की कीमत लगभग Rs. 16,400 रुपए हो सकती है.