OnePlus Nord N20 5G हुआ लॉन्च, 5G क्षमता के साथ कम कीमत में मिल रहा धांसू 64MP कैमरा

Updated on 20-Apr-2022
HIGHLIGHTS

यह नया OnePlus Nord फोन बजट में 5G सपोर्ट करता है लेकिन इसमें केवल Android 11 और 60Hz AMOLED स्क्रीन है

OnePlus Nord N20 5G के अन्य स्पेसिफिकेशंस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 64MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500mAh की बैटरी हैं

वनप्लस ने नॉर्ड N20 5G को यू.एस. में टी-मोबाइल के लिए विशेष रूप से पेश किया गया है

वनप्लस नॉर्ड लाइनअप में वनप्लस नॉर्ड एन 20 5जी के तौर पर एक नया स्मार्टफोन जुड़ गया है, ऐसा भी कह सकते है कि OnePlus Nord N20 5G के तौर पर एक नए फोन को बाजार में उतार दिया गया है। यह एक एंट्री-ग्रेड फोन है लेकिन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से 5G सपोर्ट और परफॉर्मेंस हासिल करता है। हालाँकि, फोन को इस दौर में भी Android 11 पर ही पेश किया गया है। OnePlus ने स्क्रीन रिफ्रेश रेट में भी कटौती की है जो कि केवल 60Hz है। 

फोन में एक 1080p रेजोल्यूशन वाला AMOLED पैनल है। नॉर्ड N20 के बाकी फीचर्स की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फोन में आपको बैक पर एक 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 4500mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है, जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है। आइए अब जानते है कि आखिर इस फोन में आपको क्या क्या मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Realme ने इंडिया में लॉन्च किया अपना Split AC, कीमत है 30000 रुपये के अंदर

OnePlus Nord N20 5G कीमत और उपलब्धता

OnePlus Nord N20 5G उत्तरी अमेरिका में 28 अप्रैल, 2022 से टी-मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की कीमत 6+128GB मॉडल के लिए 282 डॉलर (लगभग 21,570 रुपये) निर्धारित की गई है। फोन को एक ही मॉडल में पेश किया गया है।

OnePlus Nord N20 5G स्पेक्स और फीचर्स

OnePlus Nord N20 में 6.43-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और लेफ्ट-कॉर्नर पंच होल है। इस कटआउट में सेंसर का खुलासा होना बाकी है। यानि ऐसा भी कह सकते है कि अभी तक इसके फ्रन्ट कैमरा को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। 

यह भी पढ़ें: एलियन इंस्पायर्ड DOOGEE S98 Pro का पहला लुक आया सामने, जल्द लॉन्च होगा नया रग्ड स्मार्टफोन

बैक पैनल पर फोन में आपको एक 64MP का प्राइमरी शूटर, 8MP का अल्ट्रावाइड स्नैपर और 2MP का डेप्थ सेंसिंग मॉड्यूल मिल रहा है। कैमरों के अलावा, आप वनप्लस लोगो और बाटम में एक narrow shimmering band देख सकते हैं जो फोन को पीछे की तरफ डुअल-टोन फिनिश देता है।

इसके अलावा फोन में आपको 6GB रैम, 128GB स्टोरेज और 4,500mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग (बॉक्स में शामिल एडेप्टर) के साथ एक स्नैपड्रैगन 695 चिप मिलती है।

जैसा कि शुरुआत में बताया गया है, फोन एंड्रॉइड 11 आधारित ऑक्सीजन ओएस 11 सॉफ्टवेयर के साथ बूट होता है। इसके अलावा आपको बता देते है कि फोन में आपको अन्य फीचर्स के तौर पर एक USB-C पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट (512GB तक) और एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Oppo ने बाज़ार में उतारा अपना नया 5G फोन, 5000mAh दमदार बैटरी और 13MP कैमरा से होगा लैस

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :