Amazon की ग्रेट इंडियन सेल 23 अक्टूबर को खत्म हो रही है।
सेल में स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर्स और डिस्काउंट मिल रहा है।
इस सेल में आप OnePlus के 5G स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 Lite को 18,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
Amazon की ग्रेट इंडियन सेल 23 अक्टूबर को खत्म हो रही है। सेल में स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर्स और डिस्काउंट मिल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इस सेल में आप OnePlus के 5G स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 Lite को 18,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। अमेज़न पर 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत फिलहाल 18,999 रुपये है।
18000 रुपये से भी कम में मिल रहा OnePlus का 5G Phone!
हालांकि, आप इस फोन को सेल में 17,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको सिटी, आईसीआईसीआई या कोटक बैंक कार्ड के जरिए भुगतान करना होगा। यह ऑफर RuPay कार्ड पर भी उपलब्ध है। वहीं, अगर आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर पर खरीदते हैं तो आपको 12,200 रुपये तक का फायदा भी मिलेगा। यहाँ से खरीदें!
यहाँ ज्यादा जानें इस फोन के बारे में!
OnePlus Nord CE 2 Lite में 6.58 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट की FHD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है।
फोन को एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित OxygenOS 12.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में 64MP का मुख्य कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP मोनोक्रोम सेन्सर मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।