OnePlus का यह 5G फोन आज मिल सकता है काफी सस्ता, 12GB रैम से है लैस

Updated on 25-Oct-2021
HIGHLIGHTS

Oneplus Nord CE 5G पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Amazon Great Indian Festival Sale 2021 में Nord CE 5G मिल रहा है खास ऑफर के साथ

अमेजन कूपन के साथ मिल रहा है अतिरिक्त डिस्काउंट

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival 2021Sale) का सिलसिला जारी है और सेल के तहत एक्सट्रा हैप्पिनेस डेज़ (Extra Happiness Days) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बहुत से खास ऑफर दिए जा रहे हैं। आज हम नॉर्ड सीई5G (Oneplus Nord CE 5G) पर मिल रहे खास ऑफर के बारे में बता रहे हैं। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का डबल डेटा ऑफर, इन प्लांस में 2GB के स्थान पर मिलता है 4GB डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, देखें पूरे पूरे प्लांस

Amazon India (अमेज़न इंडिया) पर मिल रही जानकारी के मुताबिक, फोन को एक्स्चेंज ऑफर में खरीदने पर Rs 1000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद फोन की शुरुआती कीमत और भी कम हो जाएगी। साथ ही अमेज़न पर Rs 250 का कूपन भी दिया जा रहा है जिससे फोन का दाम और भी सस्ता हो जाएगा। अगर आप चाहें तो इसे नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। यहां से खरीदें

फोन दो वेरिएंट 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन की सबसे खास बात इसका 64MP ट्रिपल कैमरा और Warp चार्ज 30TG Plus है।

OnePlus Nord CE 5G Specs (वनप्लस नॉर्ड सीई5G स्पेक्स)

OnePlus Nord CE 5G मोबाइल फ़ो में आपको एक 6.43-इंच की FHD+ 1080×2400 पिक्सेल वाली AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ ही 90Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है।  यह भी पढ़ें: इंडिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन: JioPhone Next जल्द हो सकता है लॉन्च, इंटरनेट पर सामने आए स्पेसिफिकेशन

आपको बता देते है कि OnePlus Nord CE 5G को एक डुअल सिम स्लॉट पर लॉन्च किया गया है, जो दोनों ही सिम नैनो हैं। इसके अलावा फोन को OxygenOS 11 पर आधारित एंड्राइड 11 पर लॉन्च किया गया है। इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिल रहा है। इतना ही नहीं फोन में आपको एड्रेनो 619 GPU के अलावा 12GB तक की रैम मिल रही है। हालाँकि इसके अलावा फोन में 256GB तक की स्टोरेज भी मिल रही है। यहां से खरीदें

OnePlus Nord CE 5G camera (वनप्लस नॉर्ड सीई5G कैमरा)

अगर हम कैमरा की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें एक 64MP का प्राइमरी सेंसर है, जो f/1.79 अपर्चर वाला लेंस है। इतना ही नहीं इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी EIS मिल रहा है। OnePlus Nord CE 5G में एक 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है, जो f/2.25 अल्ट्रा-वाइड सेंसर से लैस है। फोन में आपको एक 2MP का मोनोक्रोम सेंसर भी मिल रहा है, जो f/2.4 अपर्चर वाला लेंस है। इतना ही नहीं अगर हम OnePlus Nord CE 5G में सेल्फी कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको एक 16MP का Sony IMX471 सेल्फी फ्रंट कैमरा के तौर पर मिल रहा है। यह एक EIS सपोर्ट वाला कैमरा है साथ ही इसमें आपको f/2.45 अपर्चर मिल रहा है। यह भी पढ़ें: ये हैं Vi का तोडू Recharge, डेली 3GB डेटा के साथ मिलती है फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, साथ में हैं ये बेनेफिट

OnePlus Nord CE 5G के रियर कैमरा में मिलने वाले फीचर आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको कई सबसे खास फीचर मिल रहे हैं, इन फीचर में मल्टी-ऑटोफोकस मिल रहा है। इतना ही नहीं OnePlus Nord CE 5G में आपको पहले से ही लोडेड नाईटस्केप, अल्ट्राशॉट HDR, पोर्ट्रेट, पैनोरमा, Pro Mode, और स्मार्ट सीन रिकग्निशन फीचर मिल रहा है। इतना ही नहीं फोन में आपको विडियो रिकॉर्डिंग को 4K रेजोल्यूशन के साथ 30fps पर शूट करने की भी आज़ादी मिलती है। इसके अलावा कैमरा में आपको टाइम-लैप्स सपोर्ट और LED फ़्लैश मोड्यूल भी मिलता है। यह भी पढ़ें: Amazfit GTR 3 Review: शानदार डिजाइन, बेहतरीन डिस्प्ले और गजब की Performance के साथ उम्दा स्पेक्स, कई खूबियाँ एक स्मार्टवॉच

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :