कंपनी ने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत को 2000 रुपए घटा दिया है।
इस स्मार्टफोन का शुरुआती वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
इस डिवाइस में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
OnePlus Nord CE 3 भारत में एक बढ़िया मिड-रेंज ऑप्शन है। यह शुरुआत में 26,999 रुपए में आया था और अब तक इसकी कीमत में ज्यादा बार कटौती नहीं हुई है। लेकिन अब कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत को 2000 रुपए घटा दिया है और 12GB + 256GB मॉडल को 1000 रुपए सस्ता कर दिया है।
इस स्मार्टफोन का शुरुआती वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत अब 26,999 रुपए से घटकर 24,999 रुपए हो गई है। वहीं 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला हाई-एंड वर्जन अब 28,999 रुपए के बजाए 27,999 रुपए में मिल रहा है। आप इस स्मार्टफोन को इन कीमतों में अमेज़न और वनप्लस इंडिया वेबसाइट दोनों से खरीद सकते हैं।
Nord CE 3 5G Specs
Nord CE 3 में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर लगाया गया है।
इसके बाद कैमरा विभाग में यह हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो शूटर मिलता है। इस डिवाइस में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसके अलावा सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन OxygenOS 13.1 लेयर पर चलता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। वनप्लस का वादा है कि इस डिवाइस को 2 साल के OS अपग्रेड्स और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।