OnePlus Nord CE 2 Lite को 9,999 रूपये की शुरुआती कीमत में किया गया है लॉन्च
OnePlus Nord Buds की कीमत है 2,799 रूपये
30 अप्रैल से शुरू होगी OnePlus Nord CE 2 Lite की सेल
OnePlus Nord CE 2 Lite को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है साथ ही डिवाइस के OnePlus 10R को भी पेश किया गया है। OnePlus 10R चीन में लॉन्च हुआ OnePlus Ace डिवाइस ही है। Nord CE 2 Lite एक नया फोन है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है।
OnePlus Nord CE 2 Lite में 6.58 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट की FHD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है।
फोन को एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित OxygenOS 12.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
डिवाइस में 64MP का मुख्य कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP मोनोक्रोम सेन्सर मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
OnePlus Nord CE 2 Lite Price
OnePlus Nord CE 2 Lite के 6+128GB मॉडल की कीमत 19,999 रूपये है जबकि 8+128GB वेरिएंट को 21,999 रूपये में पेश किया गया है। फोन को आप अमेज़न (Amazon) या कंपनी की वैबसाइट से खरीद सकते हैं। फोन की सेल 30 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
इसी बीच कंपनी ने OnePlus Nord Buds को भी पेश किया है जिसकी कीमत 2,799 रूपये है और इसे 10 मई दोपहर 12 बजे से अमेज़न (amazon) और कंपनी की वैबसाइट पर सेल किया जाएगा।
OnePlus Nord Buds को 12.4mm टिटेनियम ड्राईवर दिया गया है और आपको डॉल्बी एटमोस सपोर्ट के साथ ही OnePlus अकौस्टिक ट्यूनिंग तकनीक मिल रही है। डिवाइस को ब्लुटूथ 5.2 सपोर्ट दिया गया है।