digit zero1 awards

Amazon Great Republic Day Sale: 25000 रुपये के अंदर मिल रहा OnePlus का ये वाला Nord Device, इस जुगाड़ से आपको भी मिलेगा सस्ता

Amazon Great Republic Day Sale: 25000 रुपये के अंदर मिल रहा OnePlus का ये वाला Nord Device, इस जुगाड़ से आपको भी मिलेगा सस्ता
HIGHLIGHTS

OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन को इस समय बैंक डिस्काउंट के बाद 24,749 रुपये में लिस्ट किया गया है।

Nord 4 में 6.74-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।

इसके अलावा इस फोन में आपको एक 50MP का कैमरा सेटअप और 5500mAh की बैटरी 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।

OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन एक जाना माना मिड-रेंज फोन है, जो अपें डिजाइन और अपने पावरफुल स्पेक्स के लिए जाना जाता है। इस फोन को इस समय आप Amazon India पर चल रही Amazon Great Republic Day Sale में बेहतरीन और तगड़े डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। आपको जानकारी केलिए बता देते है कि OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोराहगे मॉडल को 32,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था हालांकि, इस समय आप इस फोन को केवल 25,000 रुपये के अंदर की कीमत में खरीद सकते हैं।

OnePlus Nord 4 India Price और सेल ऑफर (खरीदने के लिए क्लिक करें)

इस समय OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन को 4000 रुपये के बेहतरीन डिस्काउंट के साथ 28,999 रुपये में खरीदने के लिए लिस्ट किया गया है। हालांकि, अगर आप SBI Bank Cards का इस्तेमाल करके फोन को खरीदते हैं तो आपको इस फोन पर 4,250 रुपये के आसपास के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Series: लॉन्च से पहले ही जान लें ये 5 बड़े अपडेट, खरीदारी में मिल जाएगी मदद

इसके बाद फोन की कीमत घटकर सीधे ही 24,749 रुपये मात्र रह जाती है। आप फोन पर No Cost EMI का इस्तेमाल करके भी फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके लगभग लगभग 27,400 रुपये के आसपास की कीमत की बचत कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप फोन को न के बराबर कीमत में खरीद सकते हैं।

OnePlus के इस फोन को कंपनी ने अलग अलग कई ऑप्शन में लॉन्च किया है, इसे Obsidian Midnight, Mercurial Silver और Oasis Green कलर में खरीद सकते हैं।

आप फोन के अलावा कुछ अन्य चीजों की भी खरीदारी कर सकते हैं, जैसे आप OnePlus Care Accidental Damage Protection को एक साल के लिए लेते हैं तो यह आपको 2,799 रुपये में मिलेगा, आप टोटल प्रोटेक्शन प्लान को भी 1,749 रुपये में खरीद सकते हैं, इसके अलावा आप वारंटी को बढ़ा भी सकते हैं, जिसके लिए आपको 1,099 रुपये के आसपास देने होंगे।

OnePlus Nord 4 के स्पेक्स और फीचर

OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन में एक 6.74-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है, इसके अलावा फोन में आपको 2150 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। इस फोन को पावर देने के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इस फो में आपको 12GB तक की रैम और 512GB तक स्टॉरिज मिलती है। is phon meme k 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस फोन को OxygenOS 14 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया था।

कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन में आपको एक 50Mp का मेन कैमरा मिलता है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है। इस फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है, इस कैमरा के साथ आप बेहतरीन वीडियो कॉल और दमदार सेल्फ़ी आदि ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इस्तेमाल करते करते थक जाएंगे लेकिन डेटा नहीं होगा खत्म, BSNL के इन प्लांस के आगे फेल हुए Reliance Jio और Airtel, चेक करें डिटेल्स

नोट: इस लेख में एफिलीएट लिंक्स दिए गए हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo