OnePlus Nord 3 को लेकर सबसे बड़ी जानकारी का खुलासा, इस महीने हो सकता है लॉन्च

OnePlus Nord 3 को लेकर सबसे बड़ी जानकारी का खुलासा, इस महीने हो सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

OnePlus Nord 3 के स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च टाइमलाइन सामने आ चुकी है

हैंडसेट जून या जुलाई के आस-पास ग्लोबली लॉन्च हो सकता है

स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट से लैस हो सकता है

OnePlus Nord 3 हाल ही के महीनों में इंटरनेट पर कई सारे लीक्स और रिपोर्ट्स के कारण लंबे समय से सुर्खियों में है। यह हैंडसेट OnePlus Nord 2/Nord 2T के अत्तराधिकारी के तौर पर आने की उम्मीद है। अब, OnLeaks के सहयोग से MySmartPrice की एक नई रिपोर्ट ने OnePlus Nord 3 की लॉन्च टाइमलाइन और सभी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है। दिलचस्पी की बात यह है कि रिपोर्ट बताती है कि फोन में 1.5K स्क्रीन के बजाए FHD+ डिस्प्ले होगी जैसा कि बीते समय में कई बार कहा जा चुका है। हैंडसेट के साइड पर एक अलर्ट स्लाइडर दिया जाएगा। 

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

OnePlus Nord 3 के डिजाइन स्केच दिखाते हैं कि फोन के फ्रंट पर सेल्फी शूटर के लिए सेंटर में एक पंच-होल कटआउट, बैक पर ट्रिपल कैमरा लेआउट के लिए दो सरक्युलर रिंग्स और अधिक चौकोर किनारे होंगे।

oneplus nord 3

OnePlus Nord 3 की लॉन्च टाइमलाइन (अनुमानित)

रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus Nord 3 का ग्लोबल लॉन्च जून के बीच में या जुलाई के आस-पास होने की उम्मीद है। इसका मतलब यह है कि ब्रांड की ओर से आने वाले टीज़र्स को देखने के लिए अभी काफी समय बाकी है। 

OnePlus Nord 3 स्पेसिफिकेशंस

कहा जा रहा है कि OnePlus Nord 3 एक 6.74-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और इसका साइड फ्रेम फ्लैट डिजाइन का होगा। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है जिसे 8GB/126GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है जो शायद एक्सपेंडेबल नहीं होगा। OnePlus Nord 3 में एक अलर्ट स्लाइडर शामिल हो सकता है। 

oneplus nord 3

इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान

OnePlus Nord 3 के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेंसर्स होने की संभावना है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो यूनिट शामिल हो सकते हैं। सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए फ्रंट पर एक 16MP स्नैपर दिया जा सकता है। OnePlus Nord 3 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5000mAh बैटरी पैक कर सकता है। 

फोन के स्पेसिफिकेशंस में OnePlus Nord 2 के मुकाबले महत्वपूर्ण अपग्रेड्स किए जा सकते हैं। Nord 2 एक 6.43-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 SoC और एक 4,500mAh बैटरी के साथ आता है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। इस फोन के बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मोनो लेंस मिलता है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo