19 मई को बाजार में आ रहा है OnePlus का नया नवेला स्मार्टफोन, देखें कैसा होगा फोन
वनप्लस 19 मई को वनप्लस नॉर्ड 2T को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है
अब, चूंकि यह आयोजन 19 मई को शाम 4 बजे CEST पर होने वाला है
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे यूरोपीय बाजार के लिए ही पेश किया जा रहा है
वनप्लस 19 मई को वनप्लस नॉर्ड 2T को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है। ऐसा कुछ एक YouTube लाइवस्ट्रीम लिंक के माध्यम से सामने आ रहा है। कंपनी द्वारा Android Authority को भी इसकी पुष्टि की गई थी। अब, चूंकि यह आयोजन 19 मई को शाम 4 बजे CEST पर होने वाला है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे यूरोपीय बाजार के लिए ही पेश किया जा रहा है। वनप्लस इंडिया ने अभी तक नॉर्ड 2 टी लॉन्च के बारे में कुछ भी घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें: कुल 2999 रुपये में पा सकते हैं Motorola का 108MP कैमरा वाला G60 फोन, जानें ट्रिक
OnePlus Nord 2T के फीचर और स्पेक्स
OnePlus Nord 2T कुछ अन्य बाजारों में पहले से ही उपलब्ध है। फोन के फ्रंट में 6.43 इंच का FHD+ 90Hz AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। 32MP का पंच होल कैमरा भी हो सकता है। फोन के बैक पर आपको एक 50MP+8MP (अल्ट्रावाइड)+2MP (मोनोक्रोम) ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है।
इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि नॉर्ड 2T में डायमेंसिटी 1300 प्रोसेसर, 8GB रैम और 4500mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो सकती है। यह वैश्विक बाजारों में ऑक्सीजन ओएस के साथ एंड्रॉइड 12 पर शिप किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 695 के साथ लॉन्च हुआ Motorola Moto G82 5G
Source: Aliexpress France
OnePlus Nord 2T की कीमत और उपलब्धता
OnePlus Nord 2T फोन को OnePlus की ओर से लगभग 399 डॉलर यानि लगभग 30,869 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: इस देश में लॉन्च हुआ Infinix Note 12i, 50MP कैमरा से है लैस
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile