ट्विटर पर यूजर ने दी Nord 2 फटने की खबर, कंपनी ने की तफतीश तो निकला झूठ
OnePlus Nord 2 फटने की खबर झूठी
ट्वीट कर के यूजर ने दी थी Nord 2 फटने की जानकारी
जानें क्या है Nord 2 में विस्फोट की असली जानकारी
OnePlus (वनप्लस) का Nord 2 (नोर्ड 2) हाल ही में लॉन्च हुआ है और इसके बाद से ही फोन को ले कर कई हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि एक महीला फोन साथ में रख कर साइकलिंग कर रही थी और इसी दौरान फोन फट गया। अब एक और ऐसा मामला सामने आ गया है। एक ट्विटर (twitter) यूज़र शुभम श्रीवास्तव ने भी फोन फटने के बारे में लिखा लेकिन कथित डिवाइस की कोई भी तस्वीर अपलोड किए बैना बाद में पोस्ट को हटा दिया। वनप्लस नॉर्ड 2 (OnePlus Nord 2) में विस्फोट होने की खबर के बाद कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वे यूजर्स के पास तक पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। इसे भी पढ़ें: अब WhatsApp से भी डाउनलोड कर सकते हैं Covid-19 सर्टिफिकेट, 60 सेकंड से कम समय में
OnePlus ने Nord 2 फटने की झूठी खबर पर क्या कहा
कंपनी ने कहा, “आज हमने ट्विटर पर Nord 2 (नोर्ड 2) के ब्लास्ट की खबर के बारे में जानकारी मिली। हम ऐसे दावों को गंभीरता से लेते हैं और हमें फौरन इस दावे की सच्चाई जानने के लिए इसकी पुष्टि की। बातचीत से हम यह पुष्टि कर पाए कि ये घटना झूठी है और इसमें वनप्लस (OnePlus) का कोई प्रोडक्टस मौजूद नहीं है। वनप्लस (OnePlus) के सभी प्रोडक्टस कई क्वालिटी और सेफ्टी टेस्ट से गुजरते हैं जिससे लीडिंग इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के साथ मिलकर चल सकें और उपयोग करने के लिए सुरक्षित हों। हम अपने यूजर्स के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए कड़ी आंतरिक प्रक्रिया को फॉलो करते हैं और अपने ब्रांड की प्रतिष्ठा को बनाए रखते हुए काम करते हैं। हम जनता से इस तरह के असत्यापित आरोपों का न्याय करने में संयम बरतने का आग्रह करते हैं।” इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बड़ा धमाका! Free में घर ले जाएँ JioPhone, जानें किन लकी यूजर्स के हाथ लगेगी अपोर्च्यूनिटी
ट्विटर यूजर ने कहा, तुमने मेरे पैसे बर्बाद कर दिए
शुभम श्रीवास्तव नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा, मुझे यह कहते हुए गुस्सा आ रहा है कि मैंने अपने पिता के लिए जो Nord 2 (नोर्ड 2) स्मार्टफोन (smartphone) लिया था वह अभी हाल ही में फट गया है। उन्हें डर है कि इस घटना के दौरान अगर वो फोन इस्तेमाल कर रहे होते तो उनकी जान चली जाती। मैं अपना फोन कैसे वापस पा सकता हूँ। तुमने मेरा पैसा बर्बाद कर दिया। हालांकि बाद में इस ट्वीट को हटा लिया गया। इसे भी पढ़ें: WhatsApp पर मैसेज पढ़ लेंगे तो भी नहीं चलेगा सेंडर को पता, जानें आसान स्टेप्स
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile