इसमें 1.7GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 4GB की रैम भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.
मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन मिनी पेश करने वाली है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को एक बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया है. लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है.
आपको बता दें कि यह खुलासा जीएफएक्स बेंचमार्क ने किया है. जीएफएक्स बेंचमार्क लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन को 'Unknown' का टैग दिया गया है, हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन को वनप्लस मिनी ही माना जा रहा है. इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह क्वालकॉम के स्नैपड्रगैन 810 प्रोसेसर से लैस है. यह देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि वनप्लस के इस स्मार्टफ़ोन की कीमत वनप्लस 2 से कम होगी जो स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर के साथ आता है.
इसके साथ ही इस बेंचमार्क लिस्टिंग से यह भी खुलासा हुआ है कि यह स्मार्टफ़ोन 4.6 इंच के फुल-HD डिस्प्ले से लैस होगा. इसमें 1.7GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 4GB की रैम भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.
गौरतलब हो कि फ़िलहाल वनप्लस की ओर से इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, तो अभी इस लिस्टिंग को बस एक अनुमान ही माना जा सकता है.