इस स्मार्टफ़ोन में 2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 3GB रैम भी होगी. इसमें एड्रेनो 430GPU भी मौजूद है. इसके साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी होगी, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द ही बाज़ार में अपने स्मार्टफ़ोन मिनी को पेश कर सकती है. अभी तो इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई खुलासे सामने आ चुके हैं. अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन को जीएफएक्स बेंचमार्क की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था, अब इसे चीन की सर्टिफिकेशन ऑथोरिटी टीना पर लिस्ट किया गया है.
आपको बता दें कि, इस स्मार्टफ़ोन को टीना पर वन E1000 कोडनेम से लिस्ट किया गया है. वन E1000 को ही वनप्लस मिनी माना जा रहा है. इस हैंडसेट की तस्वीरों के साथ कुछ स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ है. यहाँ इस स्मार्टफ़ोन के व्हाइट कलर वेरिएंट को लिस्ट किया गया है. तस्वीर में जो स्मार्टफ़ोन दिख रहा है उसका डिज़ाइन वनप्लस X जैसा ही है.
टीना पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में 4.9-इंच की फुल-HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह डिस्प्ले AMOLED है. इस स्मार्टफ़ोन में 2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 3GB रैम भी होगी. इसमें एड्रेनो 430GPU भी मौजूद है. इसके साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी होगी, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. . यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है. इसका डाइमेंशन 140x69x6.9mm होगा और वज़न 138 ग्राम. यह 4G, ब्लूटूथ, GPS और वाई-फाई कनेक्टिविटी फ़ीचर से लैस होगा.
जानकारी दे दें कि, इस स्मार्टफ़ोन के बारे में अभी हाल ही में जीएफएक्सबेंच पर भी जानकारी दी गई थी, लेकिन अब दी गई जानकारी जीएफएक्सबेंच पर दी गई जानकारी से थोड़ी अलग है. बेंचमार्क लिस्टिंग के अनुसार, यह हैंडसेट 4.6 इंच के फुल-HD डिस्प्ले, 1.7GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर, 4GB रैम, 64GB की इंटरनल स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा.