सिर्फ 30 लोग ही वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन को इसके लॉन्च से पहले रिव्यु कर सकते हैं.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन वनप्लस 3 पेश करने वाली है. पिछले काफी समय से इस फ़ोन के बारे में कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है. जैसे-जैसे वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन की लॉन्च डेट पास आती जा रही है, कंपनी भी इस फ़ोन के बारे में नई-नई जानकारी देती जा रही है. अब कंपनी वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के लॉन्च से पहले 30 लोगों को इस फ़ोन को रिव्यु करने का मौका दे रही है. रिव्यु करने के लिए यूजर्स कंपनी द्वारा दिए गए एक पेज पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं. कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के लिए सही फीडबैक मिल सके.
इस फ़ोन को रिव्यु करने के लिए लोग दुनिया के किसी भी देश से अप्लाई कर सकते हैं. हालाँकि यह रजिस्ट्रेशन आसान नहीं है, रिव्यु करने के लिए इछुक यूजर्स को 500 शब्दों में बताना होगा कि आखिर उनको इस फ़ोन को रिव्यु करने के लिए क्यों चुना जाये. अगर आप इस फ़ोन को रिव्यु करने के लिए चुने जाते हैं तो फ़ोन रिव्यु होने के बाद आपको इस फ़ोन को कंपनी को वापस करना होगा.
जो लोग इसके लिए चुने जायेंगे, उनको ये फ़ोन 13 से 20 जून के बीच मिलेगा. इसका ये भी मतलब है कि इस डेट के बाद ही कंपनी अपने वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन को पेश करेगी. वैसे आपको बता दें कि कंपनी वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के साथ ही एक VR सेट भी पेश करेगी.