वनप्लस बना रही है वनप्लस 3 का मिनी वर्जन?
इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4.6-इंच की FHD डिस्प्ले मौजूद हो सकती है.
GFXBench बेंचमार्क पर वनप्लस 3 का एक मिनी वर्जन देखा गया है. इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन का नाम अभी पता नहीं चला है, वैसे उम्मीद की जा रही है कि इसका नाम वनप्लस 3 मिनी हो सकता हो सकता है. हालाँकि इस लिस्टिंग के अनुसार, इस डिवाइस में भी वनप्लस 3 में मौजूद फीचर्स ही होंगे. लेकिन इस नए फ़ोन में 4.6-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, इस डिस्प्ले की वजह से ही इसका नाम वनप्लस 3 मिनी हो सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
इस मिनी वनप्लस 3 फ़ोन में कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद होगा, इसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz होगी. इसके साथ ही इसमें 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. इसमें 4.6-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी.
इसे भी देखें: LeEco ने भारत में लॉन्च किये अपने तीन नए 4K UHD टीवी, कीमत Rs. 59,790 से शुरू
इसे भी देखें: पोलर M600 एंड्राइड वियर स्मार्टवॉच लॉन्च, मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस