वनप्लस ने भारत में अपना पहला एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर खोला

Updated on 31-May-2016
HIGHLIGHTS

वनप्लस अलगे महीने भारत में पांच और ऐसे ही एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर्स खोलने वाली है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन वनप्लस 3 पेश करने वाली है और इस लॉन्च से पहले ही कंपनी ने भारत में अपना पहला एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर खोला दिया है. कंपनी का पहला एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर बेंगलुरु भी शुरू किया गया है और जल्द ही कंपनी दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई में भी एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर खोलने वाली है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर के बारे में कंपनी का दावा है कि, यहाँ एक घंटे के अन्दर किसी भी यूजर का फ़ोन ठीक करके वापस कर दिया जायेगा. इसके साथ ही कंपनी पिकअप-ड्राप फैसिलिटी भी देती है. इसके साथ ही एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर पर लोग किसी भी वनप्लस स्मार्टफ़ोन को खरीदने से पहले देख सकेंगे, साथ ही इनको चला कर भी देख सकेंगे. 

वैसे वनप्लस के इस कदम को कंपनी के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है, इससे पहले यूजर्स इस बात को लेकर काफी परेशान रहते थे कि अगर वो वनप्लस का फ़ोन ले तो लें लेकिन इस फ़ोन में कोई प्रॉब्लम आ गई तो फिर वो इसको ठीक कहाँ करवाएंगे. लेकिन अब कंपनी के इस कदम के बाद यूजर्स को इस फ़ोन की सर्विस को लेकर कोई संकोच नहीं होगा.

इसे भी देखें: LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च से पहले ही हुआ सेल के लिए उपलब्ध

इसे भी देखें: भारत में 1 जून से लगेगा गूगल टैक्स..!!

Connect On :