OnePlus Fold और Oppo Find N3 बहुत जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। दोनों स्मार्टफोंस फोल्डेबल एंड्रॉइड हैंडसेट्स हैं। वनप्लस ने अपने फोल्डेबल को इस साल की शुरुआत में क्लाउड 11 इवेंट में टीज़ किया था और कहा था कि फोन 2023 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।
अब इन दोनों स्मार्टफोंस के नए लीक से सुझाव मिला है कि ये दोनों मिलते-जुलते स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएंगे। इससे पहले यह भी कहा जा चुका है कि दोनों फोंस में एक जैसा कैमरा होगा जो Oppo Find X6 में इस्तेमाल किया गया था जो कि एक 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप है।
रिपोर्ट से पता चला है कि OnePlus Fold और Oppo Find N3 में 8-इंच QHD+ OLED प्राइमरी डिस्प्ले पैनल होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। इसके अलावा फोंस में 6.5-इंच full-HD आउटर डिस्प्ले शामिल होने की उम्मीद है और इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। दोनों डिवाइसेज स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है जिन्हें 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है।
ऑप्टिक्स के लिए OnePlus Fold में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया जा सकता है जिसमें 50-मेगापिक्सल OIS सेंसर, 48-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32-मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस शामिल होगा। OnePlus Fold और Oppo Find N3 दोनों हैंडसेट्स में दो 32-मेगापिक्सल के सेल्फ़ी सेंसर्स होंगे।
आखिर में OnePlus Fold और Oppo Find N3 दोनों मॉडल्स 4,800mAh बैटरी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।