उम्मीद है कि कंपनी वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन को 14 जून को लॉन्च करेगी. साथ ही जानकारी है कि लूप VR के जरिये लॉन्च इवेंट को देखने वाले लोग इस फ़ोन को सबसे पहले ऑर्डर कर सकते हैं.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन वनप्लस 3 पेश करने वाली है. अभी तक वनप्लस के किसी भी फ़ोन को खरीदने के लिए इनवाइट की जरुरत पड़ती थी, लेकिन अब कंपनी अपने इस सेल मॉडल को बदलने जा रही है. दरअसल कंपनी का जल्द ही लॉन्च होने वाला फ़ोन वनप्लस 3 बिना इनवाइट के मिलेगा. इस फ़ोन को लेने के लिए किसी भी तरह की रजिस्ट्रेशन नहीं करनी होगी.
वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पेई ने खुद इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन इनवाइट फ्री होगा. उम्मीद है कि कंपनी वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन को 14 जून को लॉन्च करेगी. साथ ही जानकारी है कि लूप VR के जरिये लॉन्च इवेंट को देखने वाले लोग इस फ़ोन को सबसे पहले ऑर्डर कर सकते हैं.
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी, इसका डिस्प्ले साइज़ 1080 पिक्सल होगा. साथ ही इसमें NFC सपोर्ट भी मिलेगा. यह नया फ़ोन स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ आएगा. साथ ही इस फोन में 4GB रैम और 6GB रैम में से चुनने का ऑप्शन भी मिलेगा. फ़ोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. फ़ोन 3000mAh की बैटरी से लैस होगा और इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा.