कंपनी ने की पुष्टि, वनप्लस का अगला फ्लैगशिप होगा स्नैपड्रैगन 845 SoC से लैस
वनप्लस का अगला फ्लैगशिप डिवाइस 2018 के दूसरे क्वार्टर में लॉन्च हो सकता है और यह डिवाइस लेटेस्ट फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 845 SoC से लैस होगा.
वनप्लस के CEO Pete Lau ने पुष्टि की है कि कंपनी अपना अगला फ्लैगशिप डिवाइस 2018 के दूसरे क्वार्टर में लॉन्च करेगी. CES 2018 के दौरान CNET के साथ एक इंटरव्यू में Lau ने खुलासा किया कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC के जैसा कोई और विकल्प नहीं है. अभी तक इस डिवाइस के प्रोसेसर या लॉन्च की तारीख के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है.
Lau ने यह भी बताया कि US में नेटवर्क कैरियर्स के साथ बात करने के लिए कंपनी सही मौके का इंतज़ार कर रही है. Lau ने यह भी बताया कि OnePlus 5T’ का फेस अनलॉक फीचर जल्द ही OnePlus 3/3T स्मार्टफोंस की ओर कदम बढ़ाएगा. ऐसा भी माना जा रहा है कि कंपनी 2018 में केवल एक ही स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.
वनप्लस के CEO ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में कहा कि यह एक बज़वर्ड बन गया है. कंपनी ने 2017 में अपना Oneplus 5 और इसका बेज़ेल-लेस वेरिएंट OnePlus 5T पेश किया था.
OnePlus 5T को कई वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया था, जैसे Star Wars Limited Edition, Sandstone White और हाल ही में लॉन्च किया गया Lava Red वेरिएंट. इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल HD+ ऑप्टिक AMOLED स्क्रीन मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 835 और 3300mAh बैटरी के साथ आता है और इसके रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.
OnePlus 5T में 16MP+20MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है और इसके फ्रंट पर 16MP का कैमरा दिया गया है. साथ ही इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.