वनप्लस (OnePlus) आज के इवेंट OnePlus Launch Event Winter Edition में भारतीय बाज़ार में दो नए प्रॉडक्ट लॉन्च करने वाला है। इन प्रोडक्टस में OnePlus 9RT स्मार्टफोन (smartphone) और वनप्लस बड्स ज़ी2 (OnePlus Buds Z2) को लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 9RT पिछले OnePlus 9R की जगह लेगा और बजट-फ्लैगशिप अनुभव देगा। Buds Z2 को OnePlus Buds Z बजट ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की जगह पेश किया जाएगा।
OnePlus का लॉन्च इवेंट: कैसे और कहां देखें लाइव (How to watch OnePlus 9RT launch event)
OnePlus का लॉन्च इवेंट (Launch Event) कंपनी की वैबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और आप OnePlus India YouTube चैनल व फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। लॉन्च इवेंट 14 जनवरी को शाम 5 बजे शुरू किया जाएगा।
OnePlus 9RT स्पेक्स (OnePlus 9RT Specs)
OnePlus 9RT में 6.62 इंच की E4 OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। फोन एंडरोइड 12 पर आधारित कलर OS 12 के साथ काम करेगा। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जो 65W Wrap चार्ज तकनीक सपोर्ट करेगा।
OnePlus 9RT 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा। डिवाइस में प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसमें एक 50MP Sony IMX766 सेंसर है और OIS और EIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 16MP वाइड एंगल सेन्सर के साथ आएगा। डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।