वनप्लस लॉन्च से पहले पांच वनप्लस 3 स्मार्टफोंस को करेगा नीलाम

Updated on 09-Jun-2016
HIGHLIGHTS

इस नीलामी से मिलने वाले सभी पैसे दान कर दिए जाएगा.

वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन को लॉन्च होने में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं, और कंपनी अपने इस फ़ोन को ख़बरों में बनाए रखने के लिए हर प्रयास कर रही है. अब कंपनी ने घोषणा कर बताया है कि फ़ोन के लॉन्च इवेंट से पहले कंपनी वनप्लस 3 के पांच यूनिट्स की नीलामी करेगी. कंपनी इस नीलामी को Droom के जरिये करेगी. यह नीलामी 9 जून को 4 PM से शुरू होगी और 12 जून 3:59:59PM तक चलेगी. इस फ़ोन की नीलामी Rs. 1 से शुरू होगी. हर बोली के साथ इस फ़ोन की कीमत Rs. 5 बढ़ जाएगी. इस नीलामी से मिलने वाले सभी पैसे दान कर दिए जाएगा. 

जो लोग इस नीलामी में भाग लेना चाहते हैं वो इसके लिए Droom पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं. नीलामी ख़त्म होते ही बोली लगाने वाले टॉप 5 लोगों को इस फ़ोन को खरीदने के लिए लिंक भेजा जाएगा. हालाँकि यह फ़ोन 14 जून के बाद ही डिलीवर किया जाएगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

वैसे बता दें कि, कंपनी पहले ही बता चुकी है कि वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन खरीदने के लिए किसी भी तरह के इनवाइट की जरूरत नहीं पड़ेगी. सबसे पहले लूप VR के जरिये इस फ़ोन को ख़रीदा जा सकता है. 

इसके अलावा कुछ चुने हुए यूजर्स को कंपनी ने वनप्लस 3 का रिव्यु करने का मौका भी दिया है. इसके लिए यूजर्स को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपनी डिटेल्स देनी होगी, और फिर कंपनी सभी में से सिर्फ 30 लोगों को इसके लिए चुनेगी.

https://twitter.com/OnePlus_IN/status/740811586185646080

इसे भी देखें: लावा X81 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

इसे भी देखें: Ulefone U007 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 5-इंच की डिस्प्ले और 8MP के कैमरा से लैस

Connect On :