कंपनी ने हाल ही में बेंगलुरू में अपना फ्लैगशिप स्टोर खोला है.
चाइनीज कंपनी वनप्सल (oneplus) ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को पहला वनप्लस स्टार बनाया है. चाइनीज हार्डवेयर स्टार्टअप वनप्सल के स्मार्टफोन्स भारत में काफी पॉप्युलर हैं. कंपनी की फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी को ई कॉमर्स कंपनी अमेजन पर बेस्ट स्मार्टफोन रेटिंग मिली हैं.
कंपनी के CEO और फाउंडर पीट लाउ ने कहा कि ''हमें मिस्टर अमिताभ बच्चन को भारत में अपना ब्रांड रिप्रजेंटेटिव बनाते हुए खुशी हो रही है, अब जब हमारा ब्रांड तरक्की कर रहा है तो हम अपनी कम्युनिटी के साथ और बेहतर जुड़ाव स्थापित करना चाहते हैं.''
वनप्लस स्टार बनाए जाने पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि ''मुझे भारत में सबसे एक्साइटिंग टेक्नोलॉजी ब्रांड के साथ काम करके बेहद खुशी हो रही है, वनप्लस कंपनी अपनी प्रीमियम क्वालिटी के लिए जानी जाती है.'' वनप्लस ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्टोर बेंगलुरु में लॉन्च किया है. इसके जरिए कंपनी भारत में ऑफलाइन मार्केट पर पकड़ बनाना चाहती है.