4 गुना ज्यादा नेटवर्क स्पीड वाले Wi-Fi 7 के साथ दिलों पर राज करेगा OnePlus Ace 2 Pro, इस दिन मारेगा धमाकेदार एंट्री

Updated on 15-Aug-2023
HIGHLIGHTS

OnePlus Ace 2 Pro चीन में 16 अगस्त को लॉन्च होने के लिए तैयार है।

OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन Wi-Fi 7 प्रोटोकॉल को सपोर्ट करेगा।

Wi-Fi 7 अपनी पिछली जनरेशन Wi-Fi 6E की तुलना में 4 गुना ज्यादा फास्ट होगा।

OnePlus Ace 2 Pro चीन में 16 अगस्त को लॉन्च होने के लिए तैयार है। पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन को OnePlus 11 के कॉस्ट-इफेक्टिव वेरिएंट के तौर पर बनाया गया है। अब क्योंकि इसकी लॉन्च डेट नजदीक आ रही है तो ऐसे में एक नया टीज़र ऑनलाइन सामने आया है कि OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन Wi-Fi 7 प्रोटोकॉल को सपोर्ट करेगा। आइए देखते हैं इसकी डिटेल्स… 

यह भी पढ़ें: जल्द से जल्द अपडेट करलें Google Chrome! ब्रॉउजर की ये कमज़ोरियाँ पूरे डिवाइस की Security को डाल रहीं खतरे में

पोस्ट के मुताबिक नया Ace 2 Pro स्मार्टफोन Wi-Fi 7 प्रोटोकॉल से लैस होगा जो ज्यादा फास्ट Wi-Fi स्पीड और बढ़ा हुआ बैंडविड्थ ऑफर करेगा जिससे डिवाइस को फुल नेटवर्क स्पीड पर आसानी से काम करने में मदद मिलेगी। ध्यान देने वाली एक बात यह है कि Wi-Fi 7 अभी आधिकारिक तौर पर रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन टीज़र के अनुसार OnePlus Ace 2 Pro एक फ्यूचर-प्रूफ स्मार्टफोन होगा जो Wi-Fi 7 को सपोर्ट करेगा। 

Image Source

Wi-Fi 7 क्या है?

यह Wi-Fi की 7वीं जनरेशन है और कहा गया है कि यह अपनी पिछली जनरेशन Wi-Fi 6E की तुलना में 4 गुना ज्यादा फास्ट होगा। इसके अलावा यह कम की गई लेटेन्सी, बढ़ी हुई क्षमता और बेहतर स्टेबिलिटी के साथ आएगा। कम की गई लेटेन्सी और बेहतर विश्वसनीयता VR/AR, ऑनलाइन गेमिंग, रिमोट ऑफिस और क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसे उभरते ऐप्लिकेशंस में मदद करेगी। पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक Wi-Fi 7 को 2024 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 1 दिन के अंदर 1 लाख लोगों ने प्री-बुक किए Samsung के लेटेस्ट फोल्डेबल फोंस, इन ग्राहकों के लिए सेल से पहले ही शुरू हो रही डिलिवरी

OnePlus Ace 2 Pro में क्या है खासियत?

पिछली कुछ रिपोर्ट्स से खुलासा हुआ था कि Ace 2 Pro एक 6.74-इंच की  1.5K OLED पैनल के साथ आ सकता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट शामिल होने की उम्मीद है। साथ ही फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी लगाई जा सकती है जो 150W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

इसके अलावा परफॉरमेंस के मामले में यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप से लैस होने की उम्मीद है जिसे 24GB LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। प्रीमियम फोटोग्राफी अनुभव के लिए इस हैंडसेट में 50MP प्राइमरी कैमरा मिलने की संभावना है जिसे 32MP टेलीफ़ोटो शूटर और 48MP अल्ट्रा-वाइड यूनिट के साथ पेयर किया जा सकता है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :