आखिरकार वनप्लस ने अपने OnePlus Ace 2 Pro की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है। इस स्मार्टफोन को इसी महीने चीन में पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने लॉन्च की तारीख नहीं बताई है। बता दें कि वनप्लस के Ace मॉडल्स भारत में नहीं आते। वे भारत में रीब्रांडेड वर्जन्स के तौर पर आते हैं जैसे कि OnePlus Ace 2 का रीब्रांडेड वर्जन OnePlus 11R है। अब, अनुमान लगाया जा रहा है कि OnePlus Ace 2 Pro या तो भारत में OnePlus 11T के तौर पर आएगा या फिर यह भारत में आएगा ही नहीं।
यह भी पढ़ें: Poco M6 Pro 5G vs Redmi 12 5G: दो नए नवेले बजट 5G स्मार्टफोंस के बीच तगड़ा मुकाबला, कौन है बेहतर?
कंपनी ने OnePlus Ace 2 Pro के प्रोससर की पुष्टि कर दी है, यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन Realme GT 5 के जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा जो इंटरनेट पर काफी सुर्खियों में है।
Realme GT 5 को हाल ही में चीन में एक इवेंट में रियलमी के बूथ पर देखा गया था। अपकमिंग Realme GT 5 6.67-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इस फोन का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा एक सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट में दिया जा सकता है।
परफॉरमेंस के लिए Realme GT 5 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है जिसे 24GB तक रैम के साथ पेयर किए जाने की उम्मीद है। इस डिवाइस में संभावित तौर पर दो वायर्ड चार्जिंग ऑप्शंस मिल सकते हैं जिनमें से एक 240W और दूसरा 150W हो सकता है, ठीक उसी तरह जैसे पिछले साल के Realme GT Neo 5 में था।
यह भी पढ़ें: इस दिन Reliance Jio AGM 2023 में होंगी ये बड़ी घोषणाएं, कंपनी के पहले 5G फोन से उठेगा पर्दा
Realme GT 5 भी इसी महीने चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके अलावा यह भी अनुमान है कि यह फोन ग्लोबली Realme GT Neo 6 के तौर पर लॉन्च हो सकता है। हालांकि, अगर Realme GT 5 और OnePlus Ace 2 Pro दोनों स्मार्टफोंस एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं, तो इन दोनों के डिजाइन, ब्रांड नेम और Ace 2 Pro के लिए हाल ही में सामने आए Tiangong Cooling System के बीच मुकाबला होगा।