OnePlus Ace 2 Dimensity Edition का लॉन्च नजदीक आ रहा है। आपको याद दिला दें, कि Ace 2 इस महीने की शुरुआत में स्नैप्ड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट और 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ चीन में लॉन्च हुआ था। यही डिवाइस भारत में OnePlus 11R 5G के रूप में अपना रास्ता बना चुका है। इस हफ्ते की शुरुआत में वनप्लस चीन के अध्यक्ष Li Jie ने टीज़ किया कि फोन का डायमेंसिटी वर्जन जल्द लॉन्च होगा। यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। अब, इस डिवाइस को चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर PHP110 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है, जो सुझाव देता है कि इसका लॉन्च काफी नजदीक है।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
3C लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग OnePlus Ace 2 Dimensity वेरिएंट स्मार्टफोन बॉक्स में 80W फास्ट चार्जर के साथ आएगा। इससे पता चलता है कि फोन 100W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले स्नैपड्रैगन वर्जन से डाउनग्रेड 80W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है कि कंपनी डायमेंसिटी वर्जन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को डाउनग्रेड क्यों कर रही है। इसकी एक वजह हो सकती है डिवाइस को कम कीमत पर लॉन्च करना। 3C सर्टिफिकेशन से अभी तक इतनी ही जानकारी हाथ लग पाई है।
वनप्लस एस 2 डायमेंसिटी एडिशन में डायमेंसिटी 9000 चिपसेट और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल करना इस बात का मजबूत संकेत देता है कि यह फोन वनप्लस नॉर्ड 3 के तौर पर ग्लोबली लॉन्च होगा।
हाल ही में टिप्सटर Steve Hemmerstoffer और MySmartPrice ने वनप्लस नॉर्ड 3 की सभी स्पेसिफिकेशंस को लीक किया है। डिवाइस एक 6.72-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB रैम और 12GB रैम वेरिएंट्स में आएगा।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला
OnePlus Nord 3 के ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल होगा। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट पर एक 16MP सेंसर होगा। डिवाइस में एक 5,000mAh की बैटरी होगी।