वनप्लस 9RT (OnePlus 9RT) को आज 17 जनवरी से अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Amazon Great Republic Day Sale) में पेश किया गया है। वनप्लस का प्रीमियम स्मार्टफोन इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुआ है। OnePlus 9RT की भारतीय कीमत Rs 42,999 से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: AMAZON की साल की पहली सेल भरी है इन धमाका डील्स के साथ…जल्दी करें खरीदारी
OnePlus 9RT दो स्टोरेज विकल्पों में आता है। डिवाइस का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत Rs 42,999 है और डिवाइस के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 46,999 है। फोन को हैकर ब्लैक और नेनो सिल्वर रंगों में उतारा गया है। यहां से खरीदें
ग्राहक अमेज़न इंडिया (Amazon India) पर SBI क्रेडिट कार्ड से ख़रीदारी करने पर Rs 4,000 का डिस्काउंट मिलेगा जबकि कोटक और एक्सिस कार्ड होल्डर वनप्लस इंडिया की वैबसाइट पर डिस्काउंट पा सकते हैं।
OnePlus 9RT में 6.62 इंच की E4 OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। फोन एंडरोइड 12 पर आधारित कलर OS 12 के साथ काम करेगा। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जो 65W Wrap चार्ज तकनीक सपोर्ट करेगा।
यह भी पढ़ें: नहीं हो रहा है टाइम पास तो घर बैठे इस हफ्ते देखें ये तीन वेब सीरीज़, ज़रूर आएंगी पसंद
OnePlus 9RT 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा। डिवाइस में प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसमें एक 50MP Sony IMX766 सेंसर है और OIS और EIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 16MP वाइड एंगल सेन्सर के साथ आएगा। डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।