अगर रुमर्स पर ध्यान दिया जाये तो ऐसा कहा जा सकता है कि OnePlus 6T स्मार्टफोन को November महीने में लॉन्च किया जा सकता है। जैसा कि पिछले सालों में OnePlus 3T और OnePlus 5T को लॉन्च किया जा चुका है, हालाँकि इस डिवाइस में एक छोटा ट्रायंगुलर नौच होने वाला है।
अभी कुछ ही समय बीता है जब OnePlus ने अपने OnePlus 6 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, हालाँकि इस डिवाइस के लॉन्च के साथ ही OnePlus 6T को लेकर जानकारी आनी शुरू हो गई थी। अब एक नई वेबसाइट PiunikiaWeb के माध्यम से सामने आ रहा है कि OnePlus 6T स्मार्टफोन को आने वाले कुछ ही महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। अगर इस स्टेटमेंट पर यकीन कर लिया जाये तो ऐसा कहा जा सकता है कि OnePlus 6T स्मार्टफोन को नवम्बर महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इसी समय में पिछले सालों में OnePlus 3T और OnePlus 5T स्मार्टफोंस को लॉन्च किया गया था।
इस खबर को नई हवा देते हुए यूट्यूब के माध्यम से एक विडियो सामने आया है, जो Waqar Khan के द्वारा सामने आया है। इसके द्वारा OnePlus 6T का कॉन्सेप्ट डिजाईन सामने आया है। ऐसा लग रहा है कि इस डिवाइस को Oppo R17 से इंसपायर होकर निर्मित किया जाने वाला है। हालाँकि यह सच भो हो सकता है क्योंकि पिछले कुछ समय में हमने देखा है कि इन दोनों कंपनियों ने अपने डिजाईन को एक दूसरे के साथ शेयर भी किया है।
हालाँकि इस बात को भी ध्यान में आपको यहाँ रखना होगा कि कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी इस बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है कि इस डिवाइस को नवम्बर में लॉन्च किया जाने वाला है। इन सभी अफवाहों को चुटकी में नमक की तरह ही लेना चाहिए।
अगर हम OnePlus 6 स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस की शुरूआती कीमत Rs 34,999 है, इस डिवाइस में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट के अलावा एक 6.28-इंच की डिस्प्ले और एक 3,300mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। इसके अलावा इस डिवाइस को अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जैसे इसे 6GB रैम और 64GB स्टोरेज और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के अलावा 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।