ट्रिपल कैमरा और 5G डाटा कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus 6T स्मार्टफोन
वर्तमान समय में Huawei P20 Pro दुनिया का एक लौता स्मार्टफोन है जो ट्रिपल रियर कैमरा ऑफर करता है।
OnePlus 6T could Arrive with Tri-Camera and 5G Data Connectivity: अभी OnePlus 6 को लॉन्च हुए कुछ समय ही बीटा है कि OnePlus 6T के बारे में भी रुमर्स आने शुरू हो चुके हैं। आंकड़े लगाए जा रहे हैं कि OnePlus 6T ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ के साथ आएगा।
यह जानकारी तो पहले ही सामने आ गई थी कि OnePlus 6T स्मार्टफोन 5G डाटा कनेक्टिविटी के साथ आएगा लेकिन अब ट्रिपल कैमरा की मौजूदगी के रुमर्स से एक नए बदलाव की संभावना लग रही है। हालांकि अगर ट्रिपल कैमरा से लैस Huawei P20 Pro की कीमत की तुलना की जाए तो OnePlus 6 की कीमत इस डिवाइस से काफी कम है।
DxOMark एक इमेज क्वालिटी रैंकिंग और रिफरेन्स वेबसाइट है जिसका समर्थन कैमरा के लिए एक बड़ा लाभ है। इस साल मार्च में Huawei P20 Pro को DxOMark वेबसाइट पर 109 अंक प्राप्त हुए थे जो कि अब तक का सबसे अधिक स्कोर था।
यह फोन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया था और तीनों कैमरा को ही वर्टिकली जगह दी गई थी। रुमर्स आ रहे हैं कि OnePlus 6T में मेन कैमरा के लिए एक पॉप-अप कैमरा और डुअल रियर कैमरा मौजूद होगा जबकि फ्रंट पर एक पॉप-अप स्लाइडर में अन्य कैमरा कैमरा दिया जाएगा। नए लीक्स के अनुसार स्लाइडिंग मैकेनिज्म Oppo Find X की तरह लगता है लेकिन लीक हुई तस्वीर से पता चलता है कि स्लाइडर Find X की तरह चिकना और छोटा नहीं है।
OnePlus 6T को इस साल के आखिरी महीनों में लॉन्च किया जा सकता है और अगर ऐसा होता है तो OnePlus 6T दुनिया का दूसरा ऐसा फोन होगा जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा और यह DxOMark लिस्ट में हाई रैंक पर आ सकता है।
रुमर्ड स्पेसिफिकेशंस
रुमर्स के अनुसार, OnePlus 6T में बेज़ेल-लेस डिस्प्ले मौजूद होगी और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 95% होगा और इसे थोड़ा कर्व्ड बॉडी डिज़ाइन दिया जाएगा और फ्रंट पर कोई फ्रेम्स मौजूद नहीं होंगे। डिवाइस में राउंडेड डिस्प्ले और स्क्रीन के अन्दर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा। इसके आलवा डिवाइस 3D फेस रेकोग्निशन, 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, 8GB रैम और 512GB स्टोरेज से लैस होगा।
OnePlus 6T के कैमरा स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ जानकारी हाथ नहीं आई है, हां यह कहा जा सकता है कि ट्रिपल कैमरा OnePlus 6 के डुअल कैमरा से अधिक क्रिस्पर तस्वीरें क्लिक करेगा। Huawei P20 Pro की बात करें तो डिवाइस के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 40MP+20MP+8MP के सेंसर्स मौजूद हैं।
कीमत और उपलब्धता
OnePlus 6T भारत में इस साल नवम्बर में लॉन्च हो सकता है। OnePlus 3T और OnePlus 5T को भी भारत में नवम्बर में ही लॉन्च किया गया था। OnePlus 6T को 36,000 रूपये से 52,000 रूपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 6 के स्टैण्डर्ड वेरिएंट की कीमत 34,999 रूपये से शुरू है।
नोट: फीचर्ड इमेज OnePlus 6 की है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile