21 मई को 8 भारतीय शहरों में पॉप-अप इवेंट्स के ज़रिए खरीद पाएंगे OnePlus 6 स्मार्टफोन
इन दो दिनों में यूज़र्स पॉप-अप इवेंट्स पर जाकर OnePlus 6 स्मार्टफोन खरीद सकते हैं, लेकिन डिवाइस की उपलब्धता पहले आओ पहले पाओ पर आधारित रहेगी।
फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 16 मई को लॉन्च होने वाला है और इसकी पहली सेल 21 मई को Amazon इंडिया पर शुरू होगी। हालाँकि अब कंपनी ने 8 भारतीय शहरों में पॉप-अप इवेंट्स की घोषणा की है। इन दो दिनों में यूज़र्स पॉप-अप इवेंट्स पर जाकर OnePlus 6 स्मार्टफोन खरीद सकते हैं, लेकिन डिवाइस की उपलब्धता पहले आओ पहले पाओ पर आधारित रहेगी। भारत के अलावा कंपनी न्यू यॉर्क, लन्दन, पैरिस, मिलन और बीजिंग में भी पॉप-अप इवेंट्स आयोजित करेगी। यह इवेंट्स US, चीन और यूरोप में आयोजित किए जाएंगे।
उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 6 स्मार्टफोन लिमिटेड स्टॉक में उपलब्ध होगा और यूज़र्स को पॉप-अप इवेंट्स के दौरान अतिरिक्त OnePlus गुडीज़ भी मिलेंगे। OnePlus के को-फाउंडर Carl Pei ने कहा,“ OnePlus 2 की शुरुआत से ही हमने अलग-अलग शहरों में अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च के लिए पॉप-अप इवेंट्स आयोजित किए हैं और सैकड़ों लोग पॉप-अप इवेंट्स में शामिल होते हैं। पॉप-अप के दौरान दिखने वाले जूनून अविश्वसनीय है, यह असली जश्न है। मैं सभी के सपोर्ट और प्रेरणा के लिए शुक्रगुज़ार हूँ”।
इन शहरों में आयोजित होंगे पॉप-अप इवेंट्स
भारत में OnePlus 6 के पॉप-अप इवेंट 21 मई दोपहर 3:30 से रात 8 बजे तक चलेगा और 22 माई को यह इवेंट सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। ये पॉप-अप इवेंट्स मुंबई-हाई स्ट्रीट फ़ीनिक्स, पुणे-फ़ीनिक्स मार्केटसिटी, चेन्नई-दा फोरम विजया, हैदराबाद-दा फोरम सुजाना, दिल्ली-DLF प्लेस साकेत, कोलकाता-साउथ सिटी मॉल, अहमदाबाद-गुलमोहर पार्क मॉल और बैंगलोर-वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, ब्रिगेड रोड में आयोजित किए जाएंगे।
OnePlus 6 की स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 6 स्मार्टफोन 17 मई को मुंबई में आयोजित होने वाले इवेंट में लॉन्च होगा। 8 मई सुबह 10 बजे oneplus.in पर लॉन्च इवेंट के एंट्री वाउचर उपलब्ध होंगे। OnePlus 6 स्मार्टफोन में सुपर AMOLED 19:9 डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 845 SoC, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होने की उम्मीद है और यह डिवाइस डुअल रियर कैमरा, ग्लास बैक, वॉटरप्रुफिंग फीचर्स के साथ आएगा तथा OxygenOS पर काम करेगा।