OnePlus 6 स्मार्टफोन एडवांस फुल स्क्रीन जेस्चर से हो सकता है लैस

OnePlus 6 स्मार्टफोन एडवांस फुल स्क्रीन जेस्चर से हो सकता है लैस
HIGHLIGHTS

OnePlus ने OnePlus 5T के लिए एंड्राइड ओरियो ओपन बीटा 3 अपडेट के ज़रिए जेस्चर सपोर्ट पेश किया था।

कुछ समय से OnePlus के आगामी फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 6 के बारे में रुमर्स आ रहे हैं और कंपनी ने हाल ही में OnePlus 6 का टीज़र भी पोस्ट किया था। ऐसा लग रहा है कंपनी जल्द ही इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। OnePlus के इटालियन फेसबुक पेज पर एक शोर्ट वीडियो टीज़र रिलीज़ किया गया था जिससे पता चलता है कि यह डिवाइस फुल स्क्रीन जेस्चर सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा।

OnePlus ने OnePlus 5T के लिए एंड्राइड ओरियो ओपन बीटा 3 अपडेट के ज़रिए जेस्चर सपोर्ट पेश किया था। हालाँकि, नए टीज़र की टैगलाइन “स्पीड अप विद जेस्चर” को देखते हुए लगता है कि OnePlus 6 प्रीलोडेड फुल स्क्रीन गेस्चर सपोर्ट के साथ आएगा। इस शोर्ट वीडियो से संकेत मिलते हैं कि OnePlus 6 यूज़र्स ऑनस्क्रीन स्वाइपिंग एक्शंस का इस्तेमाल कर पाएँगे। हालाँकि टीज़र में गेस्चर के पूरे फंक्शंस के बारे में अधिक कुछ पता नहीं चलता है। 
Xiaomi Mi Fan Festival: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं ख़ास ऑफर्स

OnePlus 5T को ओपन बीता द्वारा मिले गेस्चर अपडेट को माना जाए तो OnePlus 6 तीन तरह के गेस्चर्स ऑफर करेगा। स्क्रीन के सेंटर से ऊपर की ओर स्वाइप कर यूज़र्स होमस्क्रीन एक्सेस कर सकते हैं और बाईं ओर स्वाइप कर के बैक फंक्शंस को एक्सेस कर सकते हैं। मल्टी-टास्किंग मेनू देखने के लिए यूज़र्स को स्वाइप-अप और होल्ड जेस्चर का इस्तेमाल करना होगा। ऐसा हो सकता है कि OnePlus 6 में कन्वेंशनल नेविगेशन बार के बजाए फुल स्क्रीन जेस्चर फीचर मौजूद होगा।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 6 में एक बढ़ी डिस्प्ले मौजूद होगी जो हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आ सकती है और इस डिवाइस पर ऑनस्क्रीन जेस्चर एक बेहतर नेविगेशन का अनुभव देगा। OnePlus 6 में notch भी मौजूद होगा लेकिन कंपनी ने पुष्टि की है कि इसे छुपाया जा सकता है। OnePlus 6 के बारे में आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है कि यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस होगा। कंपनी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस महीने की आखिर तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

Via

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo