लॉन्च से पहले OnePlus 6 के सुपर स्लो-मोशन विडियो रिकॉर्डिंग के बारे में हुई पुष्टि

लॉन्च से पहले OnePlus 6 के सुपर स्लो-मोशन विडियो रिकॉर्डिंग के बारे में हुई पुष्टि
HIGHLIGHTS

देखना होगा कि OnePlus 6 स्लो-मोशन विडियो रिकॉर्डिंग HD रेज़ोल्यूशन पर ऑफर करेगा या फुल HD रेज़ोल्यूशन पर।

स्लो-मोशन विडियो आज के समय में एक दिलचस्प फीचर है। हाई फ्रेम पर सेकंड्स (fps) के साथ आप टाइम को स्लो कर मोमेंट्स को कैप्चर कर सकते हैं। स्लो-मोशन विडियो पहले से ही स्मार्टफोन्स में उपलब्ध थीं, ये 240fps तक सीमित थीं। Sony ने Xperia XZ Premium स्मार्टफोन को 960fps स्लो-मोशन विडियो रिकॉर्डिंग के साथ पेश किया और उसके बाद Samsung और Huawei ने भी अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज में यह फीचर पेश किया। अब, OnePlus ने पुष्टि कर दी है कि OnePlus 6 भी सुपर-स्लो मोशन विडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ आएगा।

ट्विटर पर हुआ स्लो-मोशन विडियो का खुलासा

ट्विटर पर आए लेटेस्ट टीज़र विडियो में आप लाइट बल्ब, एक तरबूज और काफी कुछ देख सकते हैं। कैप्शन में लिखा है, “लेट्स स्लो डाउन टाइम” और विडियो के अंत में “शॉट ऑन OnePlus 6” लिखा है। Galaxy S9 और Huawei P20 Pro स्मार्टफोन्स 960fps पर सुपर स्लो मोशन विडियो रिकॉर्डिंग ऑफर करते हैं, इसका रेज़ोल्यूशन 720p (HD) तक सीमित है। Sony Xperia XZ2 1080p (full HD) रेज़ोल्यूशन पर विएओ रिकॉर्डिंग करने की क्षमता रखता है। अब देखना होगा कि OnePlus 6 स्लो-मोशन विडियो रिकॉर्डिंग HD रेज़ोल्यूशन पर ऑफर करेगा या फुल HD रेज़ोल्यूशन पर।

स्पेसिफिकेशंस

डिवाइस के बारे में आए पिछले लीक्स पर नज़र डालें तो OnePlus 6 में 6.28 इंच की AMOLE FHD+ डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल होगा। संभावना है कि नौच मौजूद होने की वजह से डिस्प्ले 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करेगी। हैंडसेट का मेजरमेंट 155.7 x 75.35 x 7.75mm और वज़न 179 ग्राम है। इस फ्लैगशिप डिवाइस में 3,300mAh की बैटरी मौजूद होगी और यह डिवाइस 2.45 GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। यह स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट होने की संभावना है।

कीमत

रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 6 को 64 GB, 128 GB और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा और इनकी कीमत क्रमश: 3,299 Yuan (~$519), 3,799 Yuan (~$598) और 4,399 Yuan (~$693) रहेगी। भारत में OnePlus 6 के 64 GB और 128 GB स्टोरेज वेरिएन्ट्स की कीमत  Rs. 36,999 और Rs. 39,999 हो सकती है हालाँकि अभी 256 GB वेरिएंट की भारतीय कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo