OneOlus 6 Red Edition को आज दोपहर 12 बजे से अमेज़न इंडिया के माध्यम से सेल किया जाने वाला है, यह डिवाइस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मात्र Rs 36,999 की कीमत में लिया जा सकता है।
OnePlus 6 RED Edition to goes on sale today on Amazon India with 8GB RAM and 128GB Storage: अभी जुलाई की शुरुआत में ही इस डिवाइस को भारत में लॉन्च किया गया था, इसके लॉन्च के समय ही इस बात की जानकारी दे दी गई थी कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया के माध्यम से सेल के लिए लाया जाएगा, और आज वो दिन आ गया है, इस डिवाइस को आज सेल के लिए लाया जा रहा है। यह डिवाइस आप 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मात्र Rs 36,999 की कीमत में ले सकते हैं. इसके अलावा अगर डिज़ाइन को हटा दिया जाए तो इस वेरिएंट की स्पेसिफिकेशंस भी अन्य वेरिएन्ट्स के समान ही हैं।
OnePlus 6 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिवाइस में एक 6.28-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद है। यह एक AMOLED स्क्रीन है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है। इसे स्लिम बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। ग्लास बैक डिवाइस के रेडियो ट्रांसमिशन को बढ़ाता है और स्क्रीन को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16-मेगापिक्सल के एक सेंसर के अलावा 20-मेगापिक्सल के एक अन्य सेंसर का कॉम्बो है, इसे 2X lossless ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड शॉट क्षमता के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैमरा भी दिया गया है। OnePlus 6 में डिवाइस के बैक पर वर्टीकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और ठीक कैमरा सेटअप के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
इसके अलावा डिवाइस में 3300mAh की बैटरी मौजूद है और यह डैश चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही डिवाइस को वॉटर रेसिस्टेंट बनाया गया है जो इसे स्प्लैश प्रुफ बनाता है और इस डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक को भी जगह दी गई है। OnePlus 6 एंड्राइड ओरियो पर आधारित कंपनी के ऑक्सीजन OS पर काम करता है।