OnePlus kee Fast AF (Fast and First) अमेज़न इंडिया पर अब लाइव हो चुकी है। इस सेल का यही मोटिव है कि जिन यूजर्स को यह स्मार्टफोन चाहिए उन्हें यह मिल जाए साथ ही सबसे पहले आपको इस स्मार्टफोन को खरीदने का मौक़ा भी दिया जा रहा है। समर सेल का एक पार्ट होने के चलते इस डिवाइस को इस सेल में सेल किया जाने वाला है, इस सेल में आपको यह स्मार्टफोन ई-गिफ्ट कार्ड वाउचर के साथ मिल जायेगा, जिसकी कीमत Rs 1,000 है, यह 13 मई से 16 मई तक आयोजित की जाने वाली सेल है।
इस ऑफर के तहत अगर स्मार्टफोन को इस सेल में प्री-बुक करते हैं तो आपको इस डिवाइस को खरीदते हुए Rs 1,000 का कैशबैक दिया जाने वाला है। अमेज़न इंडिया पर इस डिवाइस को खरीदने के साथ ही आप Rs 1,000 का कैशबैक अमेज़न पे बैलेंस के तौर पर दिया जाने वाला है। इसके अलावा यह डिवाइस आपको तीन महीने की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ मिलेगा। जो लोग इस स्मार्टफोन को 21 मई को खरीदना चाहते हैं, या उसके बाद 22 मई को होने वाली इसकी रेगुलर सेल में खरीदना चाहते हैं तो आप इसे खरीद सकते हैं।
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको अमेज़न इंडिया पर इस पेज पर जाना होगा, पेज पर पहुँचने के बाद आपको शॉप नाओ पर क्लिक करना होगा, और इसके बाद आपको Rs 1,000 के गिफ्ट कार्ड के लिए अपनी दिलचस्पी दिखानी होगी, और आप इस स्मार्टफोन को 16 मई से पहले ही खरीदने के हक़दार बन सकते हैं। जैसे ही आपको गिफ्ट कार्ड मिल जाता है, आप इसे इसकी सेल के समय इस्तेमाल कर सकते हैं, और खरीद सकते हैं।
इस डिवाइस को लेकर अभी तक काफी कुछ सामने आ चुका है, और इन लीक्स आदि से हमें पता चला है कि इस डिवाइस में कई बढ़िया फीचर्स होने वाले हैं, आइये जानते हैं, इसके कुछ फीचर्स के बारे में. OnePlus 6 में 6.28 इंच की AMOLE FHD+ डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल होगा। संभावना है कि नौच मौजूद होने की वजह से डिस्प्ले 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करेगी। हैंडसेट का मेजरमेंट 155.7 x 75.35 x 7.75mm और वज़न 179 ग्राम है।
OnePlus A6000 में 3,300mAh की बैटरी मौजूद होगी और यह डिवाइस 2.45 GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। यह स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट होने की संभावना है। TENAA लिस्टिंग से अभी केवल 6 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज का खुलासा हुआ है। ऐसा हो सकता है कि TENAA लिस्टिंग को 8 GB रैम, 128 GB और 256 GB स्टोरेज विकल्प के साथ बाद में अपडेट किया जाए। हैंडसेट में एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ प्री-इंस्टोल्ड है। ऑप्टिक्स की बात करें तो OnePlus 6 में 20 और 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमेर सेटअप मौजूद होगा और सेल्फी के लिए यह डिवाइस 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करेगा।