OnePlus 6 का अधिकारिक टीज़र हुआ पेश, 8GB रैम और स्नैपड्रैगन 845 से होगा लैस

OnePlus 6 का अधिकारिक टीज़र हुआ पेश, 8GB रैम और स्नैपड्रैगन 845 से होगा लैस
HIGHLIGHTS

OnePlus ने पोस्टर रिलीज़ करके खुलासा किया है कि OnePlus 6 स्नैपड्रैगन 845, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस होगा।

रुमर्स के अनुसार इस महीने के आखिर तक OnePlus 6 स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा। कंपनी ने ट्विटर पर OnePlus 6 का टीज़र भी रिलीज़ किया है जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही यह फोन लॉन्च करेगी। 

यह नया टीज़र OnePlus के CEO Pete Lau ने पोस्ट किया है जिसमें लिखा है “गेट रेडी” और साथ ही इस टीज़र में “द स्पीड यू नीड” टेक्स्ट भी देखा जा सकता है। इस हैंडसेट के बारे में पहले ही पुष्टि की जा चुकी है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 845 पर काम करेगा। हाल ही में Lau ने यह भी पुष्टि की थी कि OnePlus 6 की डिस्प्ले पर notch मौजूद होगा। हाल ही में OnePlus 6 के कवर की लीक हुई तस्वीर से यह भी पता चलता है कि यह स्मार्टफोन वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा और कैमरा सेटअप के नीचे ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा। Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है ख़ास ऑफर्स

हाल ही में आई GizmoChina की रिपोर्ट के अनुसार चीन में OnePlus 6 के 8 GB रैम और 256 GB वेरिएंट की कीमत 4,299 Yuan (~$697) रहेगी। आज OnePlus ने पोस्टर रिलीज़ करके खुलासा किया है कि OnePlus 6 स्नैपड्रैगन 845, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस होगा। 

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

रुमर्स के अनुसार इस स्मार्टफोन के 128 GB और 64 GB स्टोरेज वेरिएन्ट्स की कीमत क्रमश: 3,299 Yuan (~$525) और 3,799 Yuan (~$602) रहेगी। ऐसा पहली बार होगा जब OnePlus फैन्स को एक फोन के तीन स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे। Lau ने पहले अपने बयान में बताया था कि OnePlus 6 को जून के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। हालाँकि, इसके टीज़र्स को देख कर लग रहा है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo