नए टीज़र से हुआ OnePlus 6 के की-फीचर का खुलासा
अब कंपनी ने एक नए टीज़र के ज़रिए जानकारी दी है कि OnePlus 6 स्मार्टफोन में हार्ट रेट सेंसर मौजूद होगा।
लॉन्च का समय करीब आने के साथ ही OnePlus 6 के बारे में टीज़र्स और लीक्स का सिलसिला भी जारी है। हर कुछ समय में हमें डिवाइस के नए फीचर्स का पता चलता है। अब कंपनी ने एक नए टीज़र के ज़रिए जानकारी दी है कि OnePlus 6 स्मार्टफोन में हार्ट रेट सेंसर मौजूद होगा।
यह टीज़र ट्विटर पर मौजूद नहीं हिया लेकिन इसे कंपनी के Weibo पेज पर देखा जा सकता है। तस्वीर में कार्डियोग्राम दिखाया गया है, जहाँ ग्राफ में 6 मेंशन किया गया है। अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि इस फीचर को कैसे लागू किया जाएगा।
कंपनी ने इन फीचर की पुष्टि की
यह स्मार्टफोन इस साल सबसे ज़्यादा चर्चाओं में रहने वाला डिवाइस बन चुका है। कंपनी द्वारा OnePlus 6 के कुछ फीचर्स की पुष्टि की गई है जिनमें वॉटर रेसिस्टेंट बॉडी, अलर्ट स्लाइडर इंटीग्रेशन इन कैमरा, स्क्रीन जेस्चर, स्क्रीन के टॉप पर नौच और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।
स्पेसिफिकेशन
हाल ही में आई TENAA लिस्टिंग से पता चलता है कि OnePlus 6 में 6.28 इंच की AMOLE FHD+ डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल होगा। संभावना है कि नौच मौजूद होने की वजह से डिस्प्ले 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करेगी। हैंडसेट का मेजरमेंट 155.7 x 75.35 x 7.75mm और वज़न 179 ग्राम है।
OnePlus A6000 में 3,300mAh की बैटरी मौजूद होगी और यह डिवाइस 2.45 GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। यह स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट होने की संभावना है। TENAA लिस्टिंग से अभी केवल 6 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज का खुलासा हुआ है। ऐसा हो सकता है कि TENAA लिस्टिंग को 8 GB रैम, 128 GB और 256 GB स्टोरेज विकल्प के साथ बाद में अपडेट किया जाए। हैंडसेट में एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ प्री-इंस्टोल्ड है। ऑप्टिक्स की बात करें तो OnePlus 6 में 20 और 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमेर सेटअप मौजूद होगा और सेल्फी के लिए यह डिवाइस 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करेगा।