ग्लोबल लॉन्च से पहले दिखी OnePlus 6 की तस्वीरें

ग्लोबल लॉन्च से पहले दिखी OnePlus 6 की तस्वीरें
HIGHLIGHTS

डिवाइस के बॉटम की तस्वीर से हेडफोन जैक, स्पीकर ग्रिल और USB-C पोर्ट का पता चलता है।

आगामी OnePlus 6 की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। स्मार्टफोन के फ्रंट से 18:9 डिस्प्ले और नौच का पता चलता है। डिवाइस के बॉटम की तस्वीर से हेडफोन जैक, स्पीकर ग्रिल और USB-C पोर्ट का पता चलता है। पिछले रुमर्स और लीक्स के अनुसार डिवाइस में वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा।

रुमर्ड स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus 6 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस होगा। अभी तक कंपनी के डिवाइसेज 128GB रोम वेरिएंट तक ही देखे गए हैं। कंपनी के ट्वीट के अनुसार, OnePlus 6 को IP67 या IP68 सर्टिफिकेशन भी मिल सकता है जिससे यह डिवाइस कंपनी का पहला वॉटरप्रुफ डिवाइस बन जाएगा। Lau ने हाल ही में डिवाइस के पहले आधिकारिक कैमरा सैंपल्स भी शेयर किए थे। OnePlus 6 जेस्चर सपोर्ट के साथ आने की संभावना है जो OnePlus 5T में मौजूद जेस्चर सपोर्ट की तरह हो सकता है। 

पहली सेल और पॉप-अप इवेंट्स

OnePlus 6 Amazon एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन होगा और यूज़र्स नोटिफिकेशन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। Amazon प्राइम मेम्बर्स 21 मई को शुरू होने वाली सेल से पहले ही स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे। इसके अलावा कंपनी इस फ्लैगशिप डिवाइस के लिए पॉप-अप इवेंट्स भी आयोजित करेगी। भारत में OnePlus 6 के पॉप-अप इवेंट 21 मई दोपहर 3:30 से रात 8 बजे तक चलेगा और 22 माई को यह इवेंट सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। ये पॉप-अप इवेंट्स मुंबई-हाई स्ट्रीट फ़ीनिक्स, पुणे-फ़ीनिक्स मार्केटसिटी, चेन्नई-दा फोरम विजया, हैदराबाद-दा फोरम सुजाना, दिल्ली-DLF प्लेस साकेत, कोलकाता-साउथ सिटी मॉल, अहमदाबाद-गुलमोहर पार्क मॉल और बैंगलोर-वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, ब्रिगेड रोड में आयोजित किए जाएंगे।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo