OnePlus 6 के रेंडर से हुआ खुलासा, 3 कलर वेरिएन्ट्स में हो सकता है लॉन्च
रेंडर में नौच और ग्लास बैक का भी पता चलता है जिसके बारे में कंपनी खुद भी पुष्टि कर चुकी है।
OnePlus 6 का लॉन्च करीब आने के साथ ही फ्लैगशिप डिवाइस के बारे में लीक्स और टीज़र्स भी तेज़ी से आ रहे हैं। हाल ही में OnePlus 6 के बारे में नया रेंडर आया है जिससे डिवाइस के फ्रंट और रियर के बारे में पता चलता है। रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि यह डिवाइस तीन कलर वेरिएन्ट्स वाइट, ग्लॉसी ब्लैक और स्मोक्ड ग्लास कलर में पेश किया जाएगा। रेंडर में नौच और ग्लास बैक का भी पता चलता है जिसके बारे में कंपनी खुद भी पुष्टि कर चुकी है। रिपोर्ट में यह भी खाया गया है कि वेबसाइट के सोर्स को सुरक्षित रखते हुए तस्वीरों को थोड़ा रीटच किया गया है।
रेंडर से पता चलता है कि डिवाइस के फ्रंट को लगभग बेज़ेल-लेस डिज़ाइन दिया गया है जो कि आजकल के सभी स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता है। डिवाइस में ऑन-स्क्रीन नेविगेशन बटन भी मौजूद है जिसके बारे में पहले भी लीक आ चुके हैं कि कंपनी Apple iPhone X की तरह जेस्चर सपोर्ट फीचर ऑफर करेगी।
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
इसके अलावा रेंडर से पता चलता है कि डिवाइस के बैक पर वर्टिकल डुअल रियर कैमरा मौजूद है और कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। रियर पैनल के निचले हिस्से में “Designed by OnePlus” लिखा है, जो कि कंपनी के टीज़र में भी देखा गया था।
अधिक क्षमता की बैटरी के साथ आने वाले इन पॉवर बैंक्स पर मिल रह हैं ख़ास ऑफर्स
इस फोन को OnePlus 16 मई को ग्लोबली लॉन्च करने जा रहा है और ग्लोबल लॉन्च के अगले दिन यानी 17 मई को यह डिवाइस भारत और चीन में लॉन्च किया जाएगा। भारत में यह लॉन्च इवेंट मुम्बई में आयोजित होगा। यह फोन भारत में खासतौर से Amazon पर उपलब्ध होगा और प्राइम मेम्बर्स के लिए 21 मई 2018 को खासतौर से दोपहर 12 बजे Amazon पर सेल के लिए आएगा। OnePlus 6 का Marvel Avengers Limited Edition भी लॉन्च किया जाएगा जिस तरह OnePlus 5T का Star Wars Edition लॉन्च किया गया था।