लीक हुई तस्वीर पता चलता है कि iPhone X की तरह इस डिवाइस की डिस्प्ले के टॉप पर नॉच मौजूद होगा और रियर पैनल पर वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा.
वनप्लस के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन की पहली तस्वीरें ऑनलाइन देखी जा चुकी हैं. अगर ITHome की Slashleaks द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर यकीन किया जाए तो OnePlus 6 में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होंगे और इसकी डिस्प्ले पर iPhone-X की तरह नॉच और ग्लास रियर पैनल मौजूद होगा. यह नॉच फ्रंट फेसिंग कैमरा, इअरपीस और सेंसर्स के लिए मौजूद हो सकता है और यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ लेटेस्ट ऑक्सीजन OS 5.1 पर काम करता दिख रहा है जो कि अभी OnePlus 5T के लिए मौजूद नहीं है.
स्मार्टफोन के रियर पैनल की तस्वीर से वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप का खुलासा होता है. कैमरा सेटअप के बिलकुल नीचे एक LED फ़्लैश और रेकटेंगुलर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है, जैसा कि हमने Samsung Galaxy S9 स्मार्टफोंस में देखा है. यह डिवाइस 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस दिख रहा है और उम्मीद की जा रही है कि यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC से लैस होगा.
यह बात ध्यान देने लायक है कि कंपनी ने अपना OnePlus 5 स्मार्टफोन पिछले साल जून में पेश किया था और इसी परंपरा को बनाए हुए कंपनी अपना अलग फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस साल भी उसी समय लॉन्च कर सकती है. हालाँकि, जैसे कि यह जल्द आया पहला लीक है तो इसे पूरी तरह सही भी नहीं माना जा सकता है.
वनप्लस के CEO Pete Lau ने पुष्टि की थी कि कंपनी अगला फ्लैगशिप डिवाइस 2018 की दूसरी छमाही में लॉन्च करेगी. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि नया फ्लैगशिप डिवाइस लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC से लैस होगा क्योंकि “कोई अन्य विकल्प नहीं है.”