OnePlus ने आज मुंबई में आयोजित इवेंट में अपना फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 6 लॉन्च कर दिया है, कंपनी का कहना है कि कंपनी की ओर से यह अब तक का बेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस है जो लेटेस्ट हार्डवेयर के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस यूज़र को बेहतर एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। कल कंपनी ने इस डिवाइस को लन्दन में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया था और आज इस डिवाइस को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
इस डिवाइस में बारे में सामने आए लीक और रुमर्स पहले ही इसके बारे में काफी कुछ बयाँ कर चुके थे। लेकिन इसके बाद भी इसके बारे में सभी को जानने की इच्छा थी। फोन में एक 6.28-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद है। यह एक AMOLED स्क्रीन है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है। इसे स्लिम बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। ग्लास बैक डिवाइस के रेडियो ट्रांसमिशन को बढ़ता है और स्क्रीन को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है। बॉक्स में आपको एक 3D नायलॉन केस भी मिलता है जो कि डस्ट और वॉटर प्रुफ है।
हालाँकि अगर इसके बैक पैनल की ओर रुख करें तो सबसे बड़े अंतर का पता चलता है। फोन में एक ग्लास बैक दी गई है और इसे राउंडेड कॉर्नर डिज़ाइन दिया गया है। इसके अलावा यह टीन रंगों में उपलब्ध हुआ है, इसे मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक और सिल्क वाइट रंगों में लिया जा सकता है।
इस डिवाइस को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च किया गया है, यह क्वालकॉम की ओर से पेश किया गया उसका सबसे लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट है, जिसे अन्य कई स्मार्टफोंस में देखा जा चुका है। डिवाइस में एड्रेनो 630 GPU भी मौजूद है। फोन को अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। डिवाइस के एक वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है जिसकी कीमत 34,999 रूपये है, वहीं डिवाइस के दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है और इसकी कीमत 39,999 रूपये रखी गई है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16-मेगापिक्सल के एक सेंसर के अलावा 20-मेगापिक्सल के एक अन्य सेंसर का कॉम्बो है, इसे 2X lossless ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड शॉट क्षमता के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैमरा भी दिया गया है। OnePlus 6 में डिवाइस के बैक पर वर्टीकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और ठीक कैमरा सेटअप के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
कैमरा एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कंपनी ने कुछ सुधार किए हैं जिसमें, हाई स्पीड कैमरा, मल्टीपल फ्रेम तस्वीरें लेने की क्षमता और OIS शामिल है। OIS की बदौलत लो लाइट में तस्वीरें लेने में सहायता मिलती है। इसके अलवा कैमरा ऐप में फ़ास्ट पोर्ट्रेट मॉड को शामिल किया गया है और जल्द ही डिवाइस को सेल्फी पोर्ट्रेट अपडेट भी मिल जाएगा। इसके अलावा कैमरा 480fps पर HD स्लो मोशन विडियो रिकॉर्ड कर सकता है और इस डिवाइस में स्लो मोशन विडियो के समय सीमा को भी बढ़ाया गया है, जी हाँ अब आप 60 सेकंड्स का स्लो मोशन विडियो कैप्चर कर सकते हैं।
बात करें अन्य फीचर्स की तो डिवाइस में 3300mAh की बैटरी मौजूद है और यह डैश चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही डिवाइस को वॉटर रेसिस्टेंट बनाया गया है जो इसे स्प्लैश प्रुफ बनाता है और इस डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक को भी जगह दी गई है।
सॉफ्टवेयर पर नजर डालें तो डिवाइस में ऑक्सीजन OS मौजूद है जो स्मार्ट फोल्डर, बैटरी सेवर फीचर्स के साथ आता है और परफॉरमेंस को बढ़ाता है, कंपनी ने यह भी दावा किया है कि डिवाइस को आने वाले समय में एंड्राइड P पर अपग्रेड किया जाएगा। डिवाइस 21 मई दोपहर 12 बजे को अमेज़न प्राइम मेम्बर्स के लिए सेल के लिए उपलब्ध होगा और 22 मई को आम यूज़र्स इस डिवाइस को खरीद पाएंगे।
कंपनी ने OnePlus 6 Marvel Avengers Limited Edition भी लॉन्च कर दिया है, यह अमेज़न एक्सक्लूसिव फोन है और इसकी कीमत 44,999 रूपये रखी गई है। इस डिवाइस में आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। यह डिवाइस 29 मई से ओपन सेल में उपलब्ध होगा। बात करें डिवाइस के डिज़ाइन की तो इसके बैक पर एवेंजर्स का लॉगो मजूद है और इसे कार्बन पैटर्न दिया गया है तथा डिवाइस में 5 एवेंजर्स वॉलपेपर्स भी मौजूद हैं।
कंपनी ने आज एक नया प्रोडक्ट Oneplus Bullet Wireless हेडफोन्स भी लॉन्च किए हैं, यह वायरलेस हेडफोन्स हैं और डैश चार्ज तकनीक सपोर्ट करते हैं। इन हेडफोन्स को 3,999 रूपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। डिवाइस को 10 मिनट चार्ज करने पर यह 5 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करता है।