आख़िरकार OnePlus ने अपने अगले और नए फ्लैगशिप डिवाइस ऐसा भी कह सकते हैं कि अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस को लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस की कीमत 529 डॉलर यानी लगभग Rs 35,800 से शुरू होती है। इसका मतलब है कि जिसे डिवाइस का सब ही बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था, वह आख़िरकार दस्तक दे चुका है। जैसा कि सोचा और कहा जा रहा था इस डिवाइस को शानदार हार्डवेयर आदि के साथ लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस में उन सभी ट्रेंडी स्पेक्स और फीचर्स के भी इस्तेमाल हुआ है, जो इसे और भी ख़ास बना देते हैं।
हालाँकि यह डिवाइस असल में वैसा ही है, जैसा इसके बारे में कहा जा रहा था। इस डिवाइस में बारे में सामने ए लीक और रुमर्स पहले ही इसके बारे में काफी कुछ बयाँ कर चुके थे। लेकिन इसके बाद भी इसके बारे में सभी को जानने की इच्छा थी। फोन में एक 6.28-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद है। यह एक AMOLED स्क्रीन है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है।
इसके अलावा जैसा कि सामने आता रहा है इस डिवाइस को iPhone X की तरह ही एक नौच डिजाईन के साथ पेश किया गया है। इस नौच में इयरपीस, फ्रंट कैमरा और नोटिफिकेशन LED के अलावा प्रोक्सिमिटी सेंसर को भी जगह दी गई है। इसके अलावा इसकी स्क्रीन भी एज-टू-एज है, यह बिलकुल वैसी ही दिखती है जैसी हम iPhone X में देख चुके हैं।
हालाँकि अगर इसके बैक पैनल की ओर रुख करें तो सबसे बड़े अंतर का पता चलता है। फोन म इक ग्लास बैक दी गई है, इसके अलावा यह चार रंगों में उपलब्ध हुआ है, इसे मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक, सिल्क वाइट, और अवेंगेर्स ब्लैक रंगों में लिया जा सकता है। हालाँकि इसके पहले तीन इसके स्टैण्डर्ड वैरिएंट हैं लेकिन अन्य एक यानी Avengers: Infinity War edition को अभी भी आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है। अभी तक के लिए आपको बता दें कि इसके मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक वैरिएंट्स को सेल के लिए लाया जा चुका है।
इस डिवाइस को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च किया गया है, यह क्वालकॉम की ओर से पेश किया गया उसका सबसे लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट है, जिसे अन्य कई स्मार्टफोंस में देखा जा चुका है। फोन को अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसका मतलब है कि इसे आप 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में भी ले सकते हैं। हालाँकि या रैम और स्टोरेज इसके अवेंगेर्स एडिशन के लिए ही होने वाली है।
इसके अलावा आपको बता दें कि सिल्क एडिशन को भी 6GB/64GB के साथ लॉन्च नहीं किया गया है, मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक वैरिएंट्स को दोनों ही 6GB/64GB और 8GB/256GB स्टोरेज वैरिएंट्स में ख़रीदा जा सकेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में आपको USB Type C पोर्ट के साथ साथ 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिल रहा है। इस डिवाइस में एक 3300mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, साथ ही इसमें एंड्राइड 8.1 Oreo का सपोर्ट दिया गया है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16-मेगापिक्सल के एक सेंसर के अलावा 20-मेगापिक्सल के एक अन्य सेंसर का कॉम्बो है, इसे 2X lossless ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड शॉट क्षमता के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैमरा भी है।
हालाँकि OnePlus 6 स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है लेकिन इसकी भारतीय कीमत और उपलब्धता से 17 मई को पर्दा उठेगा। फोन को 21 मई से अमेज़न इंडिया के माध्यम से सेल के लिए लाया जाने वाला है। हालाँकि इसके बारे में अभी भी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। अमेज़न इंडिया पर अपने लॉन्च के बाद इस डिवाइस को Oneplus।in के अलावा ऑफलाइन चैनल्स के माध्यम से भी ख़रीदा जा सकने वाला है। इसमें क्रोमा और OnePlus का आधिकारिक स्टोर्स भी शामिल हैं।