OnePlus 6 स्मार्टफोन को OxygenOS का नया अपडेट मिल गया है। इस नए अपडेट के माध्यम से स्मार्टफोन को इसके फ्रंट कैमरा में पोर्ट्रेट मोड मिल गया है, इसके अलावा अब बैटरी परसेंटेज को भी आ देख पाएंगे, इसके अलावा आपको और भी बहुत कुछ मिल रहा है। इस अपडेट को OxygenOS 5.1.6 नाम से रोल आउट किया गया है। इसके माध्यम से फोन को सभी नए फीचर मिल गए हैं। अभी तक यह डिवाइस OxygenOS 5.1.5 पर काम करता था, और इसमें मायय का सिक्यूरिटी पैच भी आपको मिला हुआ था।
सबसे बड़ी बात है कि अब आपके OnePlus 6 स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा से भी आप पोर्ट्रेट मोड वाली तसवीरें ले सकेंगे। आपको बता दें कि फोन में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन को इस अपडेट में काफी कुछ और भी दिया गया है, दूसरी सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब स्मार्टफोन में आप बैटरी की परसेंटेज को भी देख पाने वाले हैं।
इस डिवाइस में बारे में सामने आए लीक और रुमर्स पहले ही इसके बारे में काफी कुछ बयाँ कर चुके थे। लेकिन इसके बाद भी इसके बारे में सभी को जानने की इच्छा थी। फोन में एक 6.28-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद है। यह एक AMOLED स्क्रीन है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है। इसे स्लिम बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। ग्लास बैक डिवाइस के रेडियो ट्रांसमिशन को बढ़ता है और स्क्रीन को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है। बॉक्स में आपको एक 3D नायलॉन केस भी मिलता है जो कि डस्ट और वॉटर प्रुफ है।
इस डिवाइस को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च किया गया है, यह क्वालकॉम की ओर से पेश किया गया उसका सबसे लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट है, जिसे अन्य कई स्मार्टफोंस में देखा जा चुका है। डिवाइस में एड्रेनो 630 GPU भी मौजूद है। फोन को अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। डिवाइस के एक वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है जिसकी कीमत 34,999 रूपये है, वहीं डिवाइस के दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है और इसकी कीमत 39,999 रूपये रखी गई है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16-मेगापिक्सल के एक सेंसर के अलावा 20-मेगापिक्सल के एक अन्य सेंसर का कॉम्बो है, इसे 2X lossless ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड शॉट क्षमता के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैमरा भी दिया गया है। OnePlus 6 में डिवाइस के बैक पर वर्टीकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और ठीक कैमरा सेटअप के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।