इस साल OnePlus 6 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि अभी इसके लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार हमें OnePlus 6 की कीमत के बारे में जानकारी मिली है। कीमत के साथ ही OnePlus 6 के कवर की तस्वीर भी देखी गई है जहाँ डिवाइस के बैक डिज़ाइन के बारे में जानकारी मिलती है।
रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 6 के 64GB वर्जन की कीमत 3299 Yuan ($523) रहेगी। 2017 में OnePlus 5T को 2999 Yuan ($475) की कीमत में लॉन्च किया गया था। OnePlus 6 के 128GB वेरिएंट की कीमत 3799 Yuan ($602) रहेगी, वहीं इस डिवाइस के 256GB वेरिएंट की कीमत 4399 Yuan ($697) रहेगी। Amazon पर मिल रहे हैं इन स्मार्टफोंस पर कुछ ख़ास ऑफर्स
कीमत के अलावा OnePlus 6 के कवर की तस्वीर भी देखी गई है। कवर को देखकर पता चलता है कि डिवाइस के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा जिसे डिवाइस के सेंटर पर वर्टिकली सेटअप किया जाएगा। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ़्लैश और फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। कुछ समय पहले लीक हुए OnePlus 6 प्रोटोटाइप से डिज़ाइन के बारे में जानकारी मिलती है।
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
सोर्स के अनुसार OnePlus 6 को कुछ हफ्ते बाद लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च की तारीख के लिए अभी कंपनी की ओर से आने वाले आधिकारिक टीज़र का इंतज़ार करना होगा।