OnePlus 6 के कवर से डिवाइस के डिज़ाइन का हुआ खुलासा

Updated on 14-May-2018
HIGHLIGHTS

इस बार डिवाइस के कवर से डिज़ाइन का खुलासा हुआ है और यह डिज़ाइन पिछले लीक्स की पुष्टि करता है।

OnePlus आख़िरकार अपना OnePlus 6 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, यह कंपनी की ओर से अब तक का बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। डिवाइस के बारे में लगभग सभी डिटेल्स पता चल चुकी हैं, लॉन्च के समय केवल कीमत का खुलासा होना बाकी है। अब एक बार फिर से डिज़ाइन का खुलासा करते हुए न्य लेके सामने आया है, इस बार डिवाइस के कवर से डिज़ाइन का खुलासा हुआ है और यह डिज़ाइन पिछले लीक्स की पुष्टि करता है।

लीक से हुआ खुलासा

इस लीक से वर्टिकल कैमरा सेटअप और बॉटम में 3.5mm हेडडफोन जैक का पता चलता है। डिवाइस के बैक पर वर्टिकली डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है और ठीक कैमरा सेटअप के नीचे एक LED फ़्लैश और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर के ठीक नीचे कंपनी का लोगो मौजूद है।

पिछले लीक से मिली जानकारी

कंपनी पहले ही OnePlus 6 में हेडफोन जैक मौजूद होने की पुष्टि कर चुकी है। डिवाइस का बॉटम डिज़ाइन पिछले OnePlus 5T के सामान्य है। इसके अलावा OnePlus 6 के टॉप पर नौच मौजूद होगा और यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस होगा। एक टीज़र से यह भी पता चला है कि यह फ्लैगशिप डिवाइस वॉटरप्रुफ भी होगा। डिवाइस में ग्लास बैक की मौजूदगी से यह भी आँकड़ें लगाए जा रहे हैं कि डिवाइस वायरलेस चार्जिंग फीचर सपोर्ट करेगा लेकिन इस कंपनी ने अभी तक इस फीचर के बारे में पुष्टि नहीं की है।

लॉन्च की तारीख

OnePlus 6 16 मई को लन्दन में आयोजित इवेंट में लॉन्च किया जाना है और इसके बाद अगले ही दिन यानी 17 मई को भारत और चीन में यह फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च किया जाएगा।

वाया

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :